Muslim Return Congress: बीजेपी, सपा और बसपा के बाद अब कांग्रेस भी निकाय चुनाव के नतीजों के बाद समीक्षा बैठक करने जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया कि यूपी कांग्रेस 22 मई को समीक्षा बैठक करने जा रही. अभी जो हमारे प्रांतीय अध्यक्ष हैं वह अपने अपने क्षेत्र की समीक्षा करके 22 मई को यहां आएंगे. इसलिए हमें प्रदेश की बैठक को लेट करना पड़ा. 22 मई को प्रदेशभर से पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष सब मिलकर निकाय चुनाव में हमने कहा अच्छा किया कहां हमारा प्रदर्शन खराब रहा उस पर समीक्षा के बाद तुरंत लोकसभा की तैयारी में जुट जाएंगे.


बृजलाल खाबरी ने तंज किया कि जहां तक बीजेपी की समीक्षा की बात करें तो बीजेपी की समीक्षा यह हो रही कि कौन सी सीट हम हारे हैं और अगर हारे हैं तो वहां डीएम और एसपी को क्यों रहना है. वह लोग इसकी समीक्षा कर रहे. जैसे डीएम और एसपी इनकी सीटों को जिताने का काम करते यह समीक्षा हो रही. उनके यहां यह बिल्कुल गलत है. अधिकारी को तो लॉ एंड ऑर्डर को देखना, विकास को देखना लेकिन वह बीजेपी की सरकार के तमाम लोगों का कथन है कि हम यह सीट हारे हैं तो वहां अब संबंधित एसपी और डीएम नहीं रहेगा. इस समीक्षा का अर्थ क्या है, लोकतंत्र की हत्या? कांग्रेस यानी हम समीक्षा करेंगे और अच्छे से आगे बढ़ने के लिए हमारे जो वर्कर हैं उनमें जो ऊर्जा आई है उस ऊर्जा को और ताकत देंगे.


मुस्लिम पुराने घर कांग्रेस में जाने वाला है


बीजेपी के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपाई के बयान की लोकसभा चुनाव में मुसलमान कांग्रेस साथ जाएगा पर भी बृजलाल खाबरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी को बधाई देना चाहूंगा कि कम से कम सत्य को स्वीकार तो किया. क्योंकि सत्य को स्वीकार करना हर राजनीतिक दल के आदमी की हिम्मत नहीं. उन्होंने अब सत्य को स्वीकार किया है कि मुस्लिम अब अपने पुराने घर कांग्रेस में जाने वाला है. निश्चित रूप से आज के उनके इस स्टेटमेंट से बीजेपी के नेताओं की परेशानी बढ़ गई होगी, उन्हें तकलीफ हो रही होगी. जो स्टेटमेंट उन्होंने दिया वह धरातल को देखने के बाद दिया. जैसे अभी निकाय चुनाव में देखने को मिला कि चाहे नगरपालिका हो या नगर पंचायत या महापौर सब जगह कांग्रेस को हर जातियों, वर्ग का वोट मिलता नजर आया. भले ही इसकी संख्या कम और ज्यादा हो लेकिन कांग्रेस की तरफ हर जाति धर्म का वोट बढ़ता नजर आया है. इसीलिए कांग्रेस आज बड़ी ताकत के साथ आगे का काम शुरू करने जा रही है.


UP Politics: 'सपा मुसलमानों के लिए नहीं मुफीद', बसपा नेता इमरान मसूद के इस बयान से सियासी हलचल तेज