मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में शहर कांग्रेस के द्वारा देश में बढ़ती महंगाई को लेकर किक्रेंग स्थित पेट्रोल पंप पर बीजेपी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मसूरी कांग्रेस के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के गरीब और आमजन की कमर टूट गई है. 


कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश का हर नागरिक बीजेपी की गलत नीतियों के कारण परेशान है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं वही खाने के तेल ने भी कमर तोड़ दी है. देश कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है वहीं दूसरी ओर मंहगाई ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.


बीजेपी सरकार राजनीति कर लोगों को गुमराह कर रही है- कांग्रेस


मसूरी में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है जबकि धरातल पर कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी सरकार का असली चेहरा देख लिया है. जो वादे मोदी सरकार के द्वारा किये गए थे वह वादे आज तक पूरा नहीं हो पाए हैं.


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लोगों को झूठे वादे करके सत्ता पर काबिज हुए हैं, परंतु आने वाले समय पर जनता मोदी के साथ राज्यों में बीजेपी की सरकार को बाहर करने का काम करेगी जिससे देश के साथ बीजेपी शासित प्रदेशों का विकास हो सके.


ये भी पढ़ें:


PM Modi-Yogi Meet: पीएम मोदी और सीएम योगी की बैठक खत्म, करीब डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीएम योगी की मुलाकात खत्म, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा