(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Election 2022: चुनाव से पहले कांग्रेस का अनोखा प्लान, इस वजह से नेता मुफ्त बांट रहे चाय पकौड़े
Uttarakhand Election: कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर चाय पकौड़े की एक दुकान लगाई है जिसमें वह चाय पकौड़े का फ्री वितरण कर रहे हैं.
Uttarakhand Assembly Election 2022: हरिद्वार कांग्रेस ने बीजेपी के कार्यकाल में बढ़ती महंगाई को जनता को दिखाने का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. हरिद्वार में मेयर प्रतिनिधि व कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर चाय पकौड़े की एक दुकान लगाई है जिसमें वह चाय पकौड़े का फ्री वितरण कर रहे हैं. साथ ही बढ़ती महंगाई के बारे में आम जनता को बता रहे हैं.
मेयर प्रतिनिधि व कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने बताया कि भाजपा के कार्यकाल में आम जनता महंगाई की मार झेल रही है. ऐसे में चुनाव भी नजदीक है. हमारा जनता को इसके माध्यम से सिर्फ एक ही संदेश देने का कार्य है कि वह अब दुबारा इस बीजेपी सरकार को ना चुनें. जिस तरह से आज के समय में महंगाई बढ़ती जा रही है उससे साफ साबित हो रहा है कि यह सरकार आम जनता के बारे में कुछ नहीं सोचती है.
घर चलाना बहुत मुश्किल है- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आज के समय में घर की गैस से लेकर रिफाइंड तक इतना महंगा हो गया है कि घर चलाना भी बहुत मुश्किल है. हमारे द्वारा ठंड को देखते हुए सभी के लिए सुबह शाम चाय और पकौड़े की व्यवस्था फ्री में की गई है जिससे वह यहां पर आएं और चाय पकौड़े के साथ बढ़ती महंगाई पर चर्चा करें. उन्होंने कहा कि हमारा सभी से यही निवेदन है कि वह फिर से अपने 5 साल इस सरकार को लाकर बर्बाद ना करें. हमारे द्वारा अपने कार्यालय के बाहर बढ़ती महंगाई को लेकर टेंपलेट के माध्यम से संदेश भी लगाए गए हैं जिससे साफ दिख रहा है कि भाजपा के कार्यकाल में महंगाई कितनी बढ़ी है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता