लखनऊ, भाषा। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने लल्लू की गिरफ्तारी पर कहा कि लल्लू को गरीबों और मजदूरों की मदद करने पर ये सजा दी गई है. कांग्रेस ने ये भी कहा कि यूपी में 'जंगल राज' कायम है.


एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लल्लू के खिलाफ दर्ज मामले पर पुनर्विचार करना चाहिए और अपनी गलती सुधारनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश आज कोरोना संकट से जूझ रहा है, लेकिन फिर भी राजनीति का गंदा खेल खेला जा रहा है.


पढें: अखिलेश यादव का हमला, बोले- संकीर्ण चश्मा बदले बीजेपी


'योगी सरकार ने ठुकराया बसों का प्रस्ताव'
कांग्रेस प्रवक्ता ने ये भी कहा कि योगी सरकार अहंकार में चूर है, इसीलिए उन्होंने बसों का प्रस्ताव ठुकरा दिया. इस जंगल राज में लोगों की मदद करने वाले को 14 दिन की हिरासत में मिलती है। लल्लू को गरीबों की मदद की सजा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि सीएम योगी अपने अहंकार का त्याग करेंगे।