Congress Protest: संसद के हालिया शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करने के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर में काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए कांग्रेस ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' की तर्ज पर 'उप्र जोड़ो यात्रा' बुधवार को सहारनपुर जिले से शुरु की. यह यात्रा शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंची.


‘उप्र जोड़ो यात्रा’ में शामिल कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ उत्‍तर प्रदेश के अध्यक्ष कैप्‍टन बंशीधर मिश्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि ‘उप्र जोड़ो यात्रा’ में शामिल कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा विपक्षी सांसदों को निलंबित कर देश की जनता की आवाज बंद करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथों में 'संसद भवन में लोकतंत्र पर प्रहार', ‘सांसदों का निलंबन वापस लो’, ‘मौन व्रत’, ‘संसद भवन में चला बुलडोजर’ जैसे नारे लिखी तख्तियां लहरा रहे थे.


मुजफ्फरनगर से मिली खबर के अनुसार, इस मौके पर अपने संबोधन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा नीत सरकार किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायन्स’ (इंडिया) के माध्यम से कांग्रेस सत्तारूढ़ दल भाजपा को हरा देगी. उन्होंने मजबूत गठबंधन के लिए बहुजन समाज पार्टी से 'इंडिया' गठबंधन में आने की अपील की.


राय ने कहा कि उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भाईचारा को मजबूत बनाने के लिए ‘उप्र जोड़ो यात्रा’ शुरू की है. यात्रा पुरकाजी, भोजहेड़ी अब्दुलपुर और खाईखेड़ी गांवों से होकर गुजरेगी. इस बीच सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर उप्र कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से पोस्‍ट किया गया ''सदन से 146 सांसदों का निलंबन लोकतंत्र को कुचलने के कुचक्र का प्रतीक है. इस तानाशाहीपूर्ण रवैये के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ‘उप्र जोड़ो यात्रा’ के दौरान आज मुजफ्फरनगर में पार्टी पदाधिकारियों और यात्रियों के साथ काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन कर रहे हैं.''


Ayodhya Airport: अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का हुआ ट्रायल रन, 30 दिसंबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन