लखनऊ, एबीपी गंगा। दुष्कर्म के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के फंसने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस ने गुरुवार को इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने योगी सरकार पर चिन्मयानंद के मामले में दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया।


कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा कि बलात्कार के आरोप से घिरे चिन्मयानंद के मामले में प्रदेश सरकार दोहरी राजनीति कर रही है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की पर जब रंगदारी मांगने का मामला बना तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन जब पूर्व गृह राज्यमंत्री पर बलात्कार का आरोप लगा तो उन पर धारा 376 के बजाय 376सी जैसी हल्की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।'


कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि चिन्मयानंद के खिलाफ साल 2011 में एक अन्य लड़की से बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था। योगी सरकार ने वह मुकदमा वापस लेने की कोशिश थी, लेकिन अदालत ने मना कर दिया था।


'आसाराम के चिन्मयानंद से पुराने संबंध'
कांग्रेस ने ये भी दावा किया है कि बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम से चिन्मयानंद के पुराने संबंध हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आसाराम को बचाने के लिए लड़की को बालिग साबित करने के लिये चिन्मयानंद की विद्यापीठ से उसके दो फर्जी सर्टिफिकेट बनवाये गये थे।