नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना ट्विटर पर नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को डी-एक्टिवेट कर दिया है और अपने सभी ट्वीट डिलीट भी कर दिए हैं। इससे पहले उन्होंने अपने 'बायो' में कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी का परिचय भी हटा लिया था। ऐसे में सियासी गलियारों में उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हो गई है। चर्चा यह भी है कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है। हालांकि कांग्रेस की ओर से या फिर दिव्या स्पंदना की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
अफवाहों का बाजार गर्म
राजनीतिक गलियारों समेत दिव्या के फॉलोअर्स में चर्चा तेज है कि वो अब कांग्रेस का हिस्सा हैं भी या नहीं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिव्या ने इस सवाल के जवाब में सिर्फ यही कहा कि इस तरह की खबरें देने वाले सूत्र गलत हैं। कांग्रेस की मीडिया विंग की तरफ से भी ऐसी कोई औपचारिक सूचना जारी नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की फैन फॉलोइंग बढ़ने का श्रेय दिव्या को ही दिया जाता है। हालांकि, लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत पहले ही दिए जा चुके हैं।
बड़े बदवाव के संकेत
लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने सभी प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है। यह रोक अगले 1 महीने के लिए है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि आने वाले वक्त में पार्टी और संगठन के स्तर पर कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। माना जाता है कि गुजरात में 'विकास पागल हो गया है' जुमले को वायरल करने का काम 34 वर्षीय दिव्या की अगुवाई वाली उनकी सोशल मीडिया टीम ने ही किया था।