Congress on Bihar Political Crisis: बिहार में महागठबंधन की सरकार टूट चुकी है और सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों से महागठबंधन तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है. बीजेपी के समर्थन से नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. इस दौरान जदयू ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया और कहा है कि कांग्रेस पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन को पूरी तरह हाईजैक कर रही थी. इसी मामले को लेकर एबीपी लाइव ने कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संजीव सिंह से खास बातचीत की.
बिहार के सियासी उठापटक पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संजीव सिंह बोले कि मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा, यह बोलने वाले नीतीश कुमार को कांग्रेस पार्टी ही जिंदा कर रही थी, लेकिन वह अपना कसम तोड़कर फिर से बीजेपी के साथ चले गए. वह अपने कर्मों की वजह से ऐसा हैं. कर्पूरी ठाकुर के साथ 70- 80 के दशक में जन संघ वालों ने क्या किया? यह पूरा देश जानता है और सियासी लाभ के लिए नीतीश कुमार ऐसे लोगों के साथ मिलकर साजिश रच रहे थे.
संजीव सिंह ने साधा सीएम नीतीश कुमार पर निशाना
संजीव सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने नीतीश कुमार को हमेशा सम्मान दिया है. JDU के सभी आरोप सिर्फ भ्रमित करने वाले हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले क्या कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है. इन सवालों का जवाब देते हुए संजीव सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तानाशाही रवैया के खिलाफ लगातार लड़ रही है और मजबूती के साथ 2024 में लड़ेगी. सभी दलों को एक साथ लेकर चलने में कांग्रेस पार्टी भरोसा कर रही है, लेकिन चुनाव के बाद यह विश्वासघात होता तो जनता को बड़ा नुकसान होता, लेकिन अभी कुछ नहीं बिगड़ा है. बिहार में आज का सियासी घटनाक्रम यह बताने के लिए पर्याप्त है कि नीतीश कुमार पर भरोसा करना उचित है कि नहीं. लेकिन यह तो सबको पता है कि देश की मालिक जानता है और जनता जनार्दन ही आगे आने वाले समय में लोकसभा चुनाव का परिणाम निर्धारित करेगी.
ये भी पढ़ें: 'I.N.D.I.A गठबंधन का कैप्टन ही...', आचार्य प्रमोद कृष्णम की कांग्रेस को लेकर बड़ी भविष्यवाणी