PM Modi Al-Hakim Mosque Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र दौरे के दौरान रविवार (25 जून) को काहिरा में स्थित मिस्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा किया. इस दौरे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर चुटकी ली है. सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट करते हुए लिखा-"प्रधानमंत्री मोदी का हृदय परिवर्तन सुखद है - जब जागो तभी सवेरा. आख़िर सर्वधर्म समभाव को मानने ही लगे. PM मोदी इजिप्ट की विश्वप्रसिद्ध अल हकीम मस्जिद गये - पता नहीं हिंदुस्तान में हर धर्म का आदर करने से क्यों घबराते हैं? यहाँ किसी मस्जिद में कभी क्यों जाते दिखाई नहीं देते? बहरहाल, भक्त बेचारे बेचैन हैं!"


वहीं पीएम मोदी के मस्जिद जाने को लेकर यूपी कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी ने भी तंज कसा है. पीएम मोदी को लेकर यूपी कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- "मोदी जी मिस्र के दौरे पर हैं, इसी क्रम में आज वे ‘अल हकीम मस्जिद’ पहुंचे. विदेशी धरती पर मोदीजी ‘हर धर्म’ की इज़्ज़त करते हैं! काश!! भारत में भी उनपर गोडसे की विचारधारा हावी न रहती!"



पीएम मोदी मिस्र की अपनी राजकीय यात्रा के दूसरे दिन फातिमिया काल की शिया मस्जिद पहुंचे. अल हाकिम मस्जिद काहिरा की चौथी सबसे पुरानी मस्जिद है और शहर में दूसरी फातिमिया दौर की मस्जिद है. यह मस्जिद 13,560 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है और इसका प्रांगण 5,000 वर्ग मीटर में है. अल हाकिम मस्जिद के दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बोहरा समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की, जो इस शिया मस्जिद का रखरखाव करते हैं. मिस्र में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते ने पीएम मोदी और बोहरा समुदाय के नेताओं की मुलाकात को लेकर कहा कि पीएम मोदी का बोहरा समुदाय से बहुत गहरा लगाव है, जो कई वर्षों से गुजरात में भी बसे हैं.


UP News: बीजेपी सांसद और इंस्पेक्टर में जमकर बहस, सपा ने CM योगी को घेरा, कहा- 'MP-MLA रोजाना आपका...'