लखनऊ: किसान आंदोलन के जरिये तमाम सियासी दलों को सरकार को घेरने का एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया. वहीं, कांग्रेस इस आंदोलन के जरिये उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये अपनी दावेदारी मजबूत करने की हरसंभव कोशिश कर रही है. कांग्रेस 'जय जवान जय किसान' नारे के साथ कल से पश्चिम उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में किसान महापंचायत करने जा रही है.


बड़ी भूमिका में होगी प्रियंका गांधी


इसकी शुरुआत सहारनपुर से दस फ़रवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी. इस अभियान के लिये प्रदेश के प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इसके तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को नौ ज़िले, दीपक सिंह को नौ ज़िले और अराधना मिश्रा को नौ जिलों का प्रभार दिया गया है.


झोंकी जाएगी पूरी ताकत 


इन ज़िलों में पार्टी के विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पार्टी के उपाध्यक्ष, संगठन के महामंत्री को भी लगाया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 13 तारीख़ को मेरठ की महापंचायत में राहुल गांधी और प्रियंका दोनों ही मौजूद रहेंगे. इसी तरह तीन और किसान महापंचायत में प्रियंका और राहुल के शामिल होने की बात कही गई है.


बड़े नेता शामिल होंगे


उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि 10 दिवसीय जय जवान-जय किसान अभियान में उत्तर प्रदेश और देश के कई बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इनमें प्रदीप जैन आदित्य, सचिन पायलट, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, हार्दिक पटेल, आरपीएन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू प्रमुख हैं.


लगातार सक्रिय है प्रियंका
गौरतलब है कि महासचिव प्रियंका गांधी पिछले दिनों रामपुर के बिलासपुर के किसान नवरीत सिंह के अंतिम अरदास में शामिल हुई थीं जिसकी मौत 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर ट्रैक्टर पलटने से हो गई थी.


ये भी पढ़ें.


UP Budget 2021: 22 फरवरी को पेश होगा यूपी का पहला पेपरलेस बजट, विधायकों को 3 दिन मिलेगी आईपैड चलाने की ट्रेनिंग