UP News: कांग्रेस (Congress) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने शनिवार को पदभार संभाल लिया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने बृजलाल खाबरी को चार्ज दिया. इस मौके पर छह प्रांतीय अध्यक्षों ने भी पदभार संभाला. इनमें अजय राय (Ajay Rai), योगेश दीक्षित, अनिल यादव, नकुल दुबे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और विधायक वीरेंद्र चौधरी शामिल रहे. समारोह के दौरान पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari), पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व सांसद पीएल पुनिया समेत अन्य लोग रहे.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद बृजलाल खाबरी ने कहा कि जब कार्यकर्ताओं की मंशा का कोई व्यक्ति जिम्मेदारी लेता तो कार्यकर्ता को लगता कि उन्होंने जिम्मेदारी ली है, इसीलिए उनमें खुशी है. अपने सामने चुनौतियों पर बात करते उन्होंने कहा कि चुनौती छोटी हो या बड़ी समय के अनुरूप होती है. आज समय है देश में जिस तरह की महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय, अत्याचार, भय का वातावरण है. उन सब को देखते हुए कह सकता कि कांग्रेस के अलावा कोई और इस प्रदेश को देश को नहीं बचा सकता. राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदेश का एक-एक मतदाता कांग्रेस की तरफ देख रहा.


Firozabad News: फिरोजाबाद में दो साल बाद प्रेमी के घर से मिला लड़की का कंकाल, पूछताछ में आरोपी बोला- 'घर में दफना दिया था'


छोटे-छोटे दलों को भी दिया संदेश
कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उसने छोटे-छोटे दलों को भी देखा लेकिन यह छोटे-छोटे दल बीजेपी के सामने नतमस्तक हो गए, घुटने टेक दिए. सिर्फ एक नेता है राहुल गांधी जिसने देश हो या प्रदेश सब जगह अकेले दम लड़ते नजर आ रहे. इसलिए कह सकता कांग्रेस देश में बहुत मजबूत है. कांग्रेस के वर्तमान हालात पर बृजलाल खाबरी ने कहा कि पहले अलग समय था और अभी अलग है, कल का समय फिर बदलने वाला है. पहले वह समय था जब छोटे-छोटे दलों के साथ जातीय वोट ध्रुवीकरण था. आज वह छोटे-छोटे दल खत्म हो गए, उनकी नीतियां ऐसी कि खुद खत्म हो गए.


बृजलाल खाबरी ने बसपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ा वोट बैंक था जो कभी कांग्रेस का बेस हुआ करता था, बीच में वह हाथी के साथ चला गया. आज हाथी बिल्कुल बैठा नजर आ रहा, बिल्कुल चल नहीं रहा. तो जो हाथी बैठा है, उसके साथ जुड़े हुए लोग एहसास कर चुके के हाथी चलने वाला नहीं है. लिहाजा हमें अन्याय अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस के साथ चलना पड़ेगा, तभी हमारा भला हो सकता है. इसी बात से लोगों में खुशी दिख रही कि हमें एक रास्ता मिला है. कांग्रेस में बृजलाल खाबरी और इस टीम के रूप में वह हमारे साथ आगे बढ़ने के लिए लालायित हैं, हम उनका स्वागत करेंगे. कांग्रेस अपने पुराने वोट बैंक को पूरी तरह से साथ लाने के मोड में है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: सपा के दलित कार्ड पर मायावती का संदेश, सत्ता को बताया मास्टर चाबी, अगले चुनाव पर दिया बड़ा बयान