UP Politics: कांग्रेस ने की 'यूपी जोड़ो यात्रा' की शुरूआत, सपा समेत सहयोगी दलों को भी दिया न्योता
Congress UP Jodo Yatra: यूपी में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर यूपी जोड़ो यात्रा की आज शुरुआत हो गई है. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. इस बीच कांग्रेस (Congress) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की तर्ज पर 'यूपी जोड़ो यात्रा' (UP Jodo Yatra) की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने इस यात्रा की शुरुआत आज वाराणसी (Varanasi) से की, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस दौरान बताया कि भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर आज से काशी से ही सांकेतिक रूप से यूपी जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो रही है. सबसे पहले हम कांग्रेस के लोग बाबा काशी विश्वनाथ और काशी कोतवाल काल भैरव से आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद यह यात्रा 20 दिसंबर से सहारनपुर से शुरू होगी. यूपी जोड़ो यात्रा 20 दिसंबर से सहारनपुर से शुरू होगी और करीब नौ जिलों से होते हुए सीतापुर तक जाएगी.
सपा व सहयोगी दलों को भी निमंत्रण
कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा 25 दिनों तक चलेगी. जिसमें हर जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान लोगों के मुद्दों के जानने की कोशिश की जाएगी और इसके साथ कांग्रेस की रणनीति के बारे में लोगों के समझाया जाएगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों से मिलेंगे और पार्टी की बात को उनके सामने रखेंगे. कांग्रेस नेता अजय राय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाजवादी पार्टी व अन्य सहयोगी दलों से भी शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है, वह भी शामिल हो सकते हैं.
यात्रा को लेकर बड़े स्तर पर की तैयारी
इससे पहले कांग्रेस की ओर से इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. कांग्रेस ने हर जिले के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं. यात्रा के दौरान रुकने और खाने पीने का इंतजाम देखने के लिए कुल 15 लोगों की कमेटी बनाई गई है. इसी तरीके से 26 सदस्यीय एक समन्वय कमेटी भी बनाई गई है और 21 सदस्यीय पब्लिसिटी एवं ब्रांडिंग कमेटी बनाई गई है. 24 सदस्यीय मोबिलाइजेशन कमेटी भी बनाई गई है. इन कमेटियों की मदद से ही कांग्रेस पार्टी अपनी यात्रा निकालेगी.