BJP Membership Campaign: भारतीय जनता पार्टी ने देश में एक बार फिर से बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया है. वहीं आज यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बीजेपी की सदस्यता लेकर इस अभियान को आगे की गति देंगे. जिस पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे जनता को भ्रमित करने का तरीका बताया. 


अजय राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो सदस्यता अभियान चला रही है वो पूरी तरह से बीजेपी का प्रोपेगेंडा है. जब एक बार कोई पार्टी का सदस्य बन जाता है, बार-बार उसकी सदस्यता थोड़ी ली जाती है. ये सिर्फ इनके जनता को भ्रमित करने के तरीके हैं. अब मैं एक बार कांग्रेस पार्टी की सदस्य बन गया या मैं सदस्य हूं तो बार-बार सदस्यता थोड़ी ली जाती है. 


अजय राय की बीजेपी पर निशाना 
अजय राय ने कहा कि ये केवल जनता को भ्रमित करने के तरीके हैं. काम करना है और विकास करना है. बनारस को आपने टोटो का शहर बना दिया. ये पूरी तरह से भ्रमित करने की कोशिश है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान सीएम योगी के संत वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि निश्चित रूप से हमारे यहां संत तो महापुरुष होता है और जो गेरुआ पहन लेता है उसे हम महान मानते हैं. लेकिन, योगी जी और बीजेपी में लोग गेरुआ पहनकर झूठ बोलने का काम करते हैं. संतों के प्रति लोगों के अंदर जो आदर और सम्मान का भाव रहा है. इन लोगों के सत्ता में आने के बाद उसे तोड़ और मरोड़ दिया गया है. 


आपको बता दें कि यूपी में आज से बड़े स्तर पर बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरूआत हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के पार्टी की सदस्यता दिलाकर इस अभियान की शुरूआत करेंगे. यूपी में तीन करोड़ नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रदेश में सभी सांसदों, विधायकों, महापौर, पार्षदों समेत तमाम पदाधिकारियों और बीजेपी की सभी ईकाईयों को सदस्यता अभियान से जोड़ा गया है. सभी को नए सदस्य बनाने का निश्चित संख्या में लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 


नोएडा में सनशाइन बिल्डर के मालिक हरेंद्र यादव पर कार्रवाई, दफ्तर और घर पर छापेमारी, जानें- मामला?