UP Politics: सपा के प्रत्याशियों का एलान कांग्रेस को नहीं आ रहा रास! अब अजय राय ने कर दिया बड़ा दावा
Samajwadi Party: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच सीटों पर मतभेद बढ़ गया है. दोनों पार्टियों में बात नहीं बन पाई, जिसके बाद सपा ने नौ सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं.

UP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों को एलान कर दिया है, जिससे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) और सपा के बीच रार बढ़ती हुई नजर आ रही है. सपा के इस कदम से कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है. यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने खुलकर एक बार फिर से सपा को बड़ा दिल दिखाने की हिदायत तक दे डाली है. कांग्रेस नेता ने सोमवार को कहा कि सपा को ये देखना चाहिए कि मध्य प्रदेश या दूसरे राज्यों में उनका कितना जनाधार है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मध्य प्रदेश में सपा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर कहा कि सपा के नेताओं को इस मुद्दे पर बड़ा दिल दिखाने की जरूरत है. उन्हें इन राज्यों में अपना आधार देखना चाहिए. अजय राय ने कहा कि पिछले चुनावों में सपा को यहां सिर्फ एक सीट ही मिली थी. पार्टी को अपनी जमीनी स्थिति को भी समझना चाहिए. बागेश्वर उपचुनाव के दौरान भी सपा ने अपना उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस का ही नुकसान किया था.
अजय राय ने दी बड़ा दिल दिखाने की सलाह
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार फिर घोसी उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोसी में न सिर्फ बड़ा दिल दिखाते हुए समर्थन दिया था बल्कि सपा के लिए प्रचार भी किया था. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सपा जो सीटें मांग रही है, उसे पहले यहां पर अपने आधार को भी देखना चाहिए.
सपा की ओर से क्या कहा गया?
वहीं दूसरी तरफ सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने तो ये तक कह दिया कि जितनी हैसियत हमारी मध्य प्रदेश में है वही हैसियत कांग्रेस के उत्तर प्रदेश में है. कांग्रेस को ये भी समझना चाहिए. 2024 से पहले सपा से बात बिगड़ती देख यूपी कांग्रेस के जिम्मेदारों ने अब ये कहना शुरू कर दिया है कि उनकी पार्टी 80 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. बाकी गठबंधन और सीट बंटवारे का विषय केंद्रीय नेतृत्व का है और वो ही सारी चीजें तय करेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

