UP News: इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. एक ओर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कांग्रेस पर भड़के हुए हैं तो वही दूसरी ओर कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं. बरेली के सर्किट हाउस पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने तो ये तक कह दिया कि समाजवादी पार्टी को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि 'तू तू मैं मैं' करने से नुकसान होगा. जनता चाहती है कि उसे बीजेपी से छुटकारा मिले.
अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव का चैप्टर क्लोज हो गया है, जो बातें उन्होंने की थी वो सभी सामने आ चुकी हैं. उन्होंने अपनी सारी बातों को मान लिया, अखिलेश यादव को अपने लोगों को दिशानिर्देश देकर काम करना है. जनता ये सब नहीं सुनना चाहती है. वह बीजेपी सरकार से मुक्ति चाहती है. ' तू-तू मैं-मैं' करते रहेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. अजय राय ने कहा कि कांग्रेस का ह्रदय बहुत बड़ा है हम सबको साथ लेकर चलते हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी. अजय राय ने कहा कि हम यूपी की सभी अस्सी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं.
कांग्रेस की तैयारियों को लेकर यह बोले राय
शाह शराफत मियां दरगाह के सज्जादानशीन मोहम्मद सकलैन मियां के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धांजलि देने के लिए बरेली पहुंचे . इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में एबीपी से खास बातचीत में कहा कि हम चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से लगे हुए है. हमने सभी 6 जोन की मीटिंग पूरी कर ली है. हम बूथ और वार्ड स्तर तक तैयारी कर रहे हैं. लखनऊ में 26 नवंबर को विशाल जनसभा करने जा रहे हैं. लखनऊ में दलित गौरव संवाद में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग जनसभा में पहुंचेंगे. हम सभी 80 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं.
विधानसभा चुनावों में बीजेपी पहले मान चुकी हार- राय
अजय राय ने कहा कि जिन 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां कांग्रेस चुनाव जीत रही है. बीजेपी पहले ही हार मान चुकी है. बीजेपी का पूरा केंद्रीय नेतृत्व चुनाव में लगा हुआ है. बीजेपी ने तीरंदाजों को चुनाव में लगा रखा है. केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मैदान छोड़कर भाग रहे हैं वो तो कह रहे थे कि हम हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करेंगे. वो चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे थे लेकिन उन्हें चुनाव लड़ाया जा रहा है. दूसरे मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज तक अपनी विधानसभा में नहीं गए हैं.
आजम खान के साथ दुर्भावनापूर्ण व्यवहार- राय
उधर, आजम खान के परिवार को अलग अलग जेलों में शिफ्ट करने के मामले में अजय राय ने कहा कि उनके साथ सरकार दुर्भावना के साथ काम कर रही है. वह कद्दावर नेता हैं. उन्होंने शिक्षा जगत में बहुत काम किया है. सरकार उनके परिवार के साथ जो कर रही है हम उसकी निंदा करते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं बनारस से ही आता हूं, वहां मोदी जी की हवा खराब है. गुजरात के लोग यूपी में सार काम कर रहे है और यूपी के लोगों का हक़ मारा जा रहा है.''
सीएम योगी पर यह बोले अजय राय
वहीं, यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा की राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है. यहां जमीनी विवाद में हत्याएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री योगी कहते है कि जमीनी विवाद सुलझाए जाए लेकिन इनकी पार्टी के नेता जमीनें कब्जाने में लगे हुए हैं.
य़े भी पढ़ें- UP Politics: सपा-कांग्रेस विवाद पर संजय निषाद की प्रतिक्रिया, I.N.D.I.A गठबंधन को बताया बिन दूल्हे की बारात