Ghosi By Election 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्ठा पूरी तरह से दांव पर लगी हुई नजर आ रही है. दोनों ही पार्टियों ने उपचुनाव को लेकर काफी जोरों शोरों से तैयारी की है. इसी बीच इंडिया गठबंधन में सपा के साथ शामिल कांग्रेस ने घोसी उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.


राज्य में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घोसी उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शुरू से ही चुनाव को प्रभावित करने का काम करती रहती है. वहीं उनके प्रत्याशी दारा सिंह चौहान कभी सपा, बसपा तो कभी बीजेपी में शामिल हो जाते हैं. जिसके कारण अब जनता उनसे त्रस्त हो गई है और अब जनता के बीच दारा सिंह चौहान को लेकर आक्रोश है.


धनबल और सरकारी तंत्र से चुनाव प्रभावित करती है बीजेपी: अजय राय


अजय राय ने कहा कि धनबल, सरकारी तंत्र या फिर अन्य संसाधन के जरिए बीजेपी चुनाव को अक्सर प्रभावित करने का काम करती रहती है. उनका कहना है कि बीजेपी घोसी में अपने उम्मीदवार को लेकर असहज है क्योंकि उनके उम्मीदवार अक्सर दल बदलते रहते हैं. ऐसे में आम जनता में उनके उम्मीदवार की छवि अच्छी नहीं है.


सपा छोड़ बीजेपी में आए थे दारा सिंह चौहान


बता दें कि घोसी उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. वह इससे पहले सपा के टिकट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे. हाल ही में समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिस कारण इस सीट पर उपचुनाव किए जा रहे हैं. बता दें कि दारा सिंह चौहान को दल बदलने में काफी महारथ हासिल है, वह कांग्रेस से सपा, सपा से बसपा, बसपा से बीजेपी, बीजेपी से एक बार फिर सपा और फिर सपा से वापसी करते हुए बीजेपी से जुड़े हैं. यहीं कारण है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दारा सिंह चौहान को लेकर ऐसा कहा है. 


इसे भी पढ़ें:


UP Cabinet Expansion: यूपी में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार? पीएम मोदी से कल सीएम योगी करेंगे चर्चा, इनका मंत्री बनना तय