Uttarakhand Politics: उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत के एप से बारिश को कंट्रोल करने वाले बयान पर कांग्रेस का निशाना
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत के हालिया बयान को लेकर राज्य में सियासत काफी गर्म हो गई है. जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है.
![Uttarakhand Politics: उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत के एप से बारिश को कंट्रोल करने वाले बयान पर कांग्रेस का निशाना Congress strongly targeted the statement of Uttarakhand Disaster Management Minister Dhan Singh Rawat ANN Uttarakhand Politics: उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत के एप से बारिश को कंट्रोल करने वाले बयान पर कांग्रेस का निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/58df733e5d3f68ca9928de1cd01913e0_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में 'बयानवीरों' की कमी नहीं है और खासकर ये बयान वीर इन दिनों बीजेपी में हैं, जो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनका ज्ञान इतना है कि लोग उनकी बात को सुनकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं. राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत आजकल अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. जो एक एप के जरिए बारिश को कम ज्यादा करने की बात कह रहे हैं. जिस पर राज्य में अब सियासत शुरू हो गई है.
आपदा मंत्री के इस अटपटे बयान के बाद बीजेपी नेताओं से जवाब देते नहीं बन रहा है. मंत्री के इस बयान की खुब खिल्ली उड़ रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जमकर हमला बोला है. गणेश गोदियाल का कहना है कि मंत्री धन सिंह रावत को ये नहीं मालूम कि क्या बादलों को हटाने के लिए कोई एप काम कर सकता है. गोदियाल ने कहा कि जिनको समझ नहीं है, उन्हें ऐसे सवालों के जवाब नहीं देने चाहिए.
अब इस बयान पर खुद मंत्री धन सिंह रावत घिरते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं विपक्ष जमकर मंत्री के इस बयान पर मंत्री धन सिंह रावत को घेर रहा है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है यदि सरकार में मंत्री के ऐसा एप है तो आज तो छुपा क्यों रखा था क्योकि उत्तराखंड में तो आपदाएं आती रहती हैं, उनके इस एप से राज्य बच सकता है. वहीं आम आदमी पार्टी भी मंत्री के इस बयान को लेकर आक्रामक है.
फिलहाल अब यह तो पता नहीं कि ऐसा एप्लीकेशन कभी आएगा जिससे बारिश को कम ज्यादा किया जा सकेगा लेकिन फिलहाल मंत्री धन सिंह रावत के इस बयान पर विपक्ष को बैठे-बिठाए सरकार को घेरने का एक और मुद्दा मिल गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Shivpal Yadav News: शिवपाल सिंह के रथ पर लगाई गई मुलायम सिंह की तस्वीर, देखें- कितना आलिशान है रथ
यह भी देखेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)