UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान मचा हुआ है. पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं, जिसकी वजह से पार्टी में निराशा है. इस बीच कानपुर में बीजेपी विधायक राहुल बच्चा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो एडीएम साहिबा की कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं तो वहीं बीजेपी के एक और विधायक अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेताओं के इस रवैये पर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर गोविंद नगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी और कानपुर में बीजेपी विधायक राहुल बच्चा की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें बीजेपी नेताओं में सत्ता हनक साफ देखी जा सकती है. पहले वीडियों में गोविंद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी दिखाई दे रहे हैं जो फोन पर PWD के अफसर को अपशब्द बोलते और धमकी देते दिख रहे हैं.
'यूपी अनंत संभावनाओं को प्रदेश, 8% की वृद्धि से बढ़ रही अर्थव्यवस्था'- सीएम योगी
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं दूसरी तस्वीर कानपुर की बिल्हौर विधानसभा से भाजपा विधायक राहुल बच्चा की है जिसमें वो बिल्हौर SDM की कुर्सी पर बैठे हैं. एडीएम साहिबा रश्मि उन्हें देखकर अपनी कुर्सी छोड़कर स्टूल पर बैठी दिखाई दे रही हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.
कांग्रेस ने इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा- 'बिल्हौर विधानसभा से भाजपा विधायक राहुल बच्चा बिल्हौर SDM की कुर्सी पर बैठकर उन्हें ही कानून समझाते हुए. भाजपा विधायक अपने आप को संविधान से ऊपर समझते हैं लेकिन यह भूल गए कि इसी संविधान ने उन्हें इस पद पर बैठाया है. प्रदेश की जनता 2027 में इनके बचे हुए घमंड को भी तोड़ने का काम करेगी.'
दरअसल यूपी में बीजेपी के अंदर जो घमासान हुआ है उसकी एक वजह ये भी कही जा रही है कि प्रदेश के अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुनते नहीं है. अफसर बेलगाम हो गए हैं जिसकी वजह से पार्टी नेताओं में निराशा रही और वो चुनाव के दौरान घर से बाहर ही नहीं निकले. लेकिन बीजेपी विधायकों की वायरल तस्वीरें तो कुछ और ही कहानी कह रही हैं.