प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में प्रियंका गांधी का संदेश और सहायता राशि लेकर कांग्रेस का 6 सदस्यीय दल मृतक पत्रकार के नगर स्थित आवास पर पहुंचा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर इस दल ने पत्रकार की न्याय की लड़ाई सड़क से सदन तक उठाने की बात कही.
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मृतक पत्रकार सुलभ की पत्नी को एक लाख रुपए नकद आर्थिक मदद के रूप में दिया. मीडिया से मुखातिब इस प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस हत्या को हादसा बताकर अपराधियों को बचाने का काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस इस लड़ाई को आर पार लड़ेगी.
मीडिया कर्मियों ने सड़कों पर उतर कर किया प्रदर्शन
बता दें कि प्रतापगढ़ में एबीपी गंगा के संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की एसआईटी या फिर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर मीडिया कर्मियों व आम नागरिकों की आवाज लगातार बुलंद होती जा रही है. इस मामले में मीडिया कर्मियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रयागराज के मीडिया कर्मियों ने भी मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी मांग को लेकर आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और काली पट्टी बांधकर मौन रहते हुए अपना विरोध जताया जताया.
प्रदर्शन में शामिल मीडिया कर्मियों का कहना है कि जब परिवार और प्रतापगढ़ के नागरिकों को स्थानीय पुलिस पर कोई भरोसा ही नहीं है, तो फिर ऐसी जांच का कोई औचित्य नहीं है. प्रयागराज के मीडिया कर्मियों ने सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की जांच एसआईटी या फिर सीबीआई से कराए जाने की मांग की है तो साथ ही उनके परिवार को आर्थिक मदद देने और पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है. प्रदर्शन में शामिल प्रयागराज के मीडिया कर्मियों का कहना है जब तक यह मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें-
Unlock Uttar Pradesh: यूपी में 21 जून से खुल जाएंगे मॉल और रेस्टोरेंट, इन शर्तों का रखना होगा ध्यान