लखनऊ. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान कई दिनों से इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उधर, कांग्रेस भी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार किसानों के समर्थन में अपनी आवाज मुखर कर रही है. प्रियंका प्रदेशभर में 'जय जवान-जय किसान' अभियान की शुरुआत करने जा रहीं हैं.
प्रियंका इसी सिलसिले में सहारनपुर पहुंचने वाली हैं. चिलखाना में किसानों की पंचायत बुलाई गई है. प्रियंका गांधी किसानों की पंचायत में शामिल होंगी. बता दें कि अभी हाल ही में प्रियंका गांधी दिल्ली में किसान आंदोलन में जान गंवा चुके किसान नवरीत सिंह के अंतिम अरदास में शामिल होने रामपुर भी गईं थीं.
सहारनपुर जाने से पहले प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएं बांटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूंगी. भाजपा सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे."
धारा 144 लागू
किसानों की पंचायत से पहले सहारनपुर जिले में धारा 144 लगा दी गई है. जिला महिस्ट्रेट की तरफ से कहा गया कि 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी. सहारनपुर में सीआरपीसी की धारा 144 को 6 फरवरी को लागू किया गया था.
इन जिलों में होगी अभियान की शुरुआत
'जय जवान-जय किसान' अभियान की शुरुआत सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फीरोजाबाद, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई समेत 27 जिलों से होगी. इसमें प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: