UP Congress: पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सक्रियता बढ़ा दी है. मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर 'यूपी जोड़ो यात्रा' निकालने जा रही है. यूपी जोड़ो यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी. सहारनपुर से निकलकर यूपी जोड़ो यात्रा का काफिला 15 जनवरी को नैमिषारण्य पहुंचेगा. कांग्रेस यूपी जोड़ो यात्रा निकालकर प्रदेश में माहौल बनाने की कोशिश करेगी.


भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब यूपी को जोड़ने की है तैयारी


खरमास से पहले 15 दिसंबर को कांग्रेस नेता काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. कांग्रेस की यात्रा में महासचिव प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि अभी प्रियंका गांधी के शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी का घर है. अन्य राज्यों में प्रियंका गांधी पार्टी के लिए काम कर रही हैं. इसलिए जल्द यूपी में भी आएंगी.


यूपी जोड़ो यात्रा में प्रियंका गांधी के शामिल होने पर सस्पेंस


यूपी जोड़ो यात्रा का पहला चरण लगभग सवा चार सौ किलोमीटर होगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता रोजाना लगभग 20 से 22 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता लोगों को यात्रा के माध्यम से जोड़ेंगे. यूपी जोड़ने की यात्रा में कांग्रेस का कलेवर काफी नया होगा. तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी यूपी जोड़ने की यात्रा में शामिल होने वाले हैं. यूपी जोड़ो यात्रा निकालने का कार्यक्रम बन चुका है. यात्रा शुरू करने से पहले सहारनपुर के मां शाकुंभरी देवी मंदिर में पूजा पाठ की जाएगी. पूजा पाठ के बाद यूपी जोड़ने की यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी. सीतापुर में मकर संक्रांति के अवसर पर यूपी जोड़ो यात्रा का समापन होगा. 


Lok Sabha Election 2024: पश्चिम से अब पूरब की ओर चली RLD, सपा की बढ़ी टेंशन, लोकसभा की 25 सीटों पर है नजर