UP News: यूपी कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे को एक बार फिर से धार देने वाली है. 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने आरक्षण का मुद्दा खूब उठाया था जिसका उसको फायदा भी मिला. अब आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के विभागों और संस्थानों में जहां आरक्षण के नियमों का पालन नहीं हुआ है उन मुद्दों को उठाने जा रही है. इसके लिए पार्टी के ओबीसी मोर्चा के लोग विभागों, शैक्षिक संस्थानों, चिकित्सा संस्थानों और नियमित भर्ती के साथ ही संविधान आउटसोर्सिंग की भर्तियों में आरक्षण का पालन करने के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं.
पार्टी ने इसके लिए 9 अगस्त यानी कि क्रांति दिवस का दिन चुना है. 9 अगस्त से आंदोलन की शुरुआत होगी और जहां-जहां, जिस-जिस जगह पर त्रुटियां या आरक्षण की अनदेखी पाई जाएगी उन जगहों पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ संबंधित संस्थाओं के सामने प्रदर्शन करने का मन पार्टी बना रही है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी राज्यपाल और राष्ट्रपति को अपना ज्ञापन पत्र भी भेजने वाली है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज यादव इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
मनोज यादव ने एबीपी लाइव से बताया कि वो लोग विश्वविद्यालय, चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेज, आयोग से होने वाली भर्तियों, में नियमित नियुक्ति, खाली पद, बैकलॉग वाले पदों से संबंधित दस्तावेज जुटा रहे हैं. इसमें जहां-जहां खामियां पाई जाएंगी, वह लोग उसका उसके लिए आवाज उठाने वाले हैं. उनका कहना है कि संविदा और आउटसोर्सिंग भारतीयों में भी आरक्षण देने का प्रावधान है लेकिन अलग-अलग संस्थाओं ने इसकी अनदेखी की है. उनका प्रकोष्ठ इन दस्तावेजों के आधार पर ज्ञापन बनाकर राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजने वाला है.
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने इस मुद्दे को काफी उछाला था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस का जोर रहा है. राजनीति के जानकारों की मानें तो कांग्रेस की इस रणनीति का सीधा असर बीजेपी पर पड़ा है और फिर से कांग्रेस उसी रणनीति को और धार देने की तैयारी कर रही है.