गोरखपुर: पेट्रो पदार्थों के बढ़ते दामों के साथ बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेताओं ने तंज कसते हुए डायन से डार्लिंग हुई महंगाई को मोदी जी की किस्मत बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 70 सालों में नहीं कर सकी, वो भाजपा की सरकार ने कर दिखाया. आज पेट्रोल 100 रुपए, डीजल 85 और रसोई गैस 900 रुपए बिक रही है.


राहगीरों को खिलाये लड्डू


गोरखपुर के बेतियाहाता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला महासचिव अनवर हुसैन के नेतृत्व में ये अनोखा प्रदर्शन किया. सड़क पर जा रहे राहगीरों को उन्होंने मोतीचूर के लड्डू खिलाए और भाजपा की सरकार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किस्मत बताया.


कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों का ध्यान बढ़ती महंगाई की ओर खींचने के लिए हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर भी लिए हुए थे. पोस्टर में पेट्रोल-डीजल और रसोईगैस के बढ़ते दामों की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया गया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस अनोखे प्रदर्शन को देखकर लोग भी हैरत में पड़ गए. लेकिन, वे महंगाई के मोतीचूर के लड्डू खाने से भी नहीं चूके.


लोगों का मुंह मीठा कराया


इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि बढ़ती महंगाई के विरोध में उन लोगों ने आज अनोखा प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि आज उन लोगों ने ताली और थाली बजाकर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को मोतीचूर के लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया है.


उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार आज तक ना तो पेट्रोल के दाम 100 रुपए कर पाई और न ही डीजल के दाम 85 रुपए. इसके अलावा रसोई गैस के दाम भी 900 रुपए नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किस्मत है जिन्होंने इन तीनों चीजों के दाम और महंगाई को आसमान पर पहुंचाया है. वे इसका अनोखे अंदाज में विरोध करते हैं.


ये भी पढ़ें.


UP: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सपा नेता ने लेखपाल पर लगाया धन उगाही का आरोप