प्रियंका गांधी ने नेतृत्व में यूपी चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, लल्लू ने कहा- SP-BSP के बिना हमारी पार्टी लड़ने में सक्षम
यूपी चुनाव के लिए क्या कांग्रेस प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाएगी? लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए किसे चेहरा बनाया जाएगा इसका फैसला पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में फैसला कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में लड़ा जाएगा.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भरोसा जताया कि पार्टी के पास समाजवादी पार्टी या बहुजन समाजवादी पार्टी से गठबंधन किए बिना विधानसभा चुनाव लड़ने की क्षमता है. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में बीजेपी को चुनौती देने वाली मुख्य पार्टी कांग्रेस है. एसपी और बीएसपी के नेता निराश हैं क्योंकि लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है.
पीटीआई के साथ बातचीत में लल्लू ने कहा कि कांग्रेस 'दमनकारी' उत्तर प्रदेश सरकार को मुख्य चुनौती देने वाली पार्टी के तौर पर उभरी है. उन्होंने दावा किया कि 403 सदस्यीय विधानसभा में महज पांच विधायकों के साथ उनकी पार्टी 49 विधायकों वाली सपा से ज्यादा प्रभावी विपक्ष के रूप में साबित हुई है. राज्य में 'बदलाव की हवा' चलने का जिक्र करते हुए कहा, 'बदलाव की आंधी है जिसका नाम प्रियंका गांधी है.'
यूपी कांग्रेस ने चुनाव से पहले शुरू किया सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए सोशल मीडिया को हैंडल करने पर केंद्रित प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है. अजय कुमार लल्लू ने कहा, "कांग्रेस अपने 8 में से 7 जोन में 1 जुलाई से 8 जुलाई तक दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी. प्रत्येक जोन के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, राज्य सचिव, जिलाध्यक्षों, नगर अध्यक्षों और उस जोन से जुड़े सभी जिलों के प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा."
उन्होंने कहा कि यह अगले साल की शुरूआत में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी का एक हिस्सा है. वहीं कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा वर्चुअली पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर रही हैं और पार्टी कार्यक्रमों के लिए निर्देश दे रही हैं.
ये भी पढ़ें-
सीएम योगी ने मंजूर किया ओवैसी का चैलेंज, बोले- 2022 में बनेगी बीजेपी की सरकार
BJP की जीत पर राकेश टिकैत का तंज, कहा- कनपटी पर बंदूक रखकर कोई भी वोट ले सकता है