Congress UP Jodo Yatra 2023: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में कांग्रेस पार्टी ने यूपी अपनी सियासत को धार देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर यूपी जोड़ों यात्रा की शुरूआत करेगी. ये यात्रा यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में होगी. इसमें प्रदेशभर के 300 से अधिक नेता शामिल होंगे. इस यात्रा की शुरुआत माँ शाकुंभरी के दर्शन के बाद की जाएगी. अजय राय ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भी न्योता दिया है. 


इस यात्रा के लिए एक दिन पहले से ही प्रदेश भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पहुंचना शुरु कर दिया है. सहारनपुर से होते हुए ये यात्रा प्रदेश के नौ जिलों से होकर गुजरेगी और लखनऊ तक जाएगी. इस दौरान यात्रा में 300 से ज़्यादा नेता हमेशा बने  रहेंगे, इसके अलावा जिन-जिन जिलों से होकर ये यात्रा गुजरेगी, वहां के स्थानीय कार्यकर्ता भी इससे जुड़ते चले जाएंगे.


18 दिनों तक चलेगी यूपी जोड़ो यात्रा
क़रीब 18 तक चलने वाली इस यात्रा में 161 जगहों पर नुक्कड़ सभाएं होंगी, इस दौरान लोगों के मुद्दों के जानने की कोशिश की जाएगी और कांग्रेस की रणनीति के बारे में लोगों के समझाया जाएगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों से मिलेंगे और पार्टी की बात को उनके सामने रखेंगे और भाजपा  सरकार की नीतियों के विरोध में लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे. 


कांग्रेस महासचिव (संगठन) अनिल यादव ने कहा कि हर जिले से ज्यादा से ज्यादा दिन यात्रा के भ्रमण की मांग की जा रही है. ऐसे में हो सकता है कि लखनऊ तक यात्रा को पहुंचने में एक या दो दिन का ज्यादा समय भी लग सकता है. इस बीच 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस है, उस दिन यात्रा स्थगित रहेगी. उन्होंने बताया कि कई जनपदों में यात्रा को प्रशासन की ओर से इजाजत मिलने में आनाकानी की जा रही है.



कांग्रेस नेता अजय राय के मुताबिक यूपी जोड़ो यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलाउंस समाजवादी पार्टी व अन्य सहयोगी दलों को भी शामिल होने का आग्रह किया गया है. चर्चा है कि इस यात्रा में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी में शामिल हो सकते हैं.


Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में टिन का शहर, जगह-जगह भंडारे, राम मंदिर के उद्घाटन में क्या होगा खास, ट्रस्ट ने दी जानकारी