Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में यूपी जोड़ो यात्रा लेकर पहुंचे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि नोटबंदी सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि साल 2024 में हमारी कांग्रेस की सरकार आयेगी तो इसकी जांच कराई जाएगी और इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.


भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय आज अमरोहा पहुंचे थे लेकिन उनको जब जानकारी मिली तो वह सीधे अमरोहा जनपद के गांव कुबी पहुंच गए और 302 दिन से लगातार धरने पर बैठे किसानों के धरने में शामिल हुए. इस दौरान अजय राय उनके साथ बैठे और उन्होंने पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी को इस लड़ाई में शामिल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई हम आखरी दम तक लड़ेंगे जेल भी जाना पड़ा तो जरूर जाएंगे. 


अजय राय ने कहा कि कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने भूमि अधिग्रहण को लेकर चार गुना मुआवजा का बिल पास किया था लेकिन उसके बावजूद यह सरकार नहीं सुन रही है और किसानों का शोषण हो रहा है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के सांसद के द्वारा फिर से उपराष्ट्रपति के अपमान पर चुप्पी साध ली और अयोध्या के बुलावे पर कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर बुलाया जाएगा तो हम जरूर जाएंगे.


वहीं पहलवान साक्षी मलिक के द्वारा कुश्ती को अलविदा कहने के मामले में उन्होंने कहा कि सीधे-सीधे पहलवान का अपमान हुआ है और यह सीधे सीधे हिंदुस्तान का अपमान है. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम के द्वारा राम के बिना राजनीति संभव नहीं है इस सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम खुद काशी से आते हैं और हर हर महादेव हमारे यहां होता है.


इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज क्रिसमस का दिन है मेरी क्रिसमस होना चाहिए. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा सनातन समाज का अपमान करने के मामले में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव ने नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार बढ़ा है, जो बात कही है इसका मैं समर्थन करता हूं और सरकार आने पर नोटबंदी की जांच कराई जाएगी.