UP Jodo Yatra: कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, रूट मैप किया जारी, जानें- कहां से गुजरेगी
UP Congress News: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में यूपी जोड़ो यात्रा शुरू की है. सहारनपुर से शुरू हुई ये यात्रा शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले से गुजरने वाली है.
Congress UP Jodo Yatra Route: कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए 'भारत जोड़ो यात्रा' की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में 'यूपी जोड़ो यात्रा' निकाल रही है. बुधवार को सहारनपुर जिले से इस यात्रा का आगाज किया गया था. ये यात्रा गुरुवार को सहारनपुर के असगरया मदरसा से गोपाली तक चली. गुरुवार को यात्रा शाकम्भरी देवी के मंदिर से आरम्भ हुई थी. कांग्रेस ने यात्रा का शुक्रवार का रूट भी जारी किया है.
यूपी जोड़ो यात्रा कल मुजफ्फरनगर से गुजरेगी. कांग्रेस की नजर आम चुनाव में पश्चिम यूपी की सीटों पर है. शुक्रवार को पुरकाजी के नसीम मियां के आवास से यात्रा की शुरूआत होगी और बसेड़ा में रात्रि विश्राम होगा. यात्रा के माध्यम से कांग्रेस जनता को साधने में जुटी हुई है.
यूपी जोड़ो यात्रा का 22 दिसंबर का कार्यक्रम
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया कि मोहब्बत का सन्देश लेकर चल रही यूपी जोड़ो यात्रा का कल तीसरे दिन, दिनांक 22 दिसम्बर का यात्रा मार्ग- पुरकाजी (नसीम मियां के आवास से), मोहल्ला कस्बान, मोहल्ला खेड़ा दरवाजा, मोहल्ला शहर दारान, मोहल्ला दक्षिणी चमारान, मोहल्ला हलवाई यान, रोडवेज बस स्टैण्ड, बिजली घर, भोजहहेड़ी, अब्दुलपुर, खाई खेड़ी, भस्सेरेड़ी, तेजलहेड़ा बसेड़ा में रात्रि विश्राम है. जुड़िये, इस यात्रा के तीसरे दिन भी, इसकी ऐतिहासिक सफलता के लिए जुड़िये, क्योंकि यह जुड़ने का उत्सव है.
मोहब्बत का सन्देश लेकर चल रही UP जोड़ो यात्रा का कल तीसरे दिन, दिनांक 22 दिसम्बर का यात्रा मार्ग निम्न है...
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 21, 2023
जुड़िये! इस यात्रा के तीसरे दिन भी, इसकी ऐतिहासिक सफ़लता के लिए
जुड़िये! क्योंकि यह जुड़ने का उत्सव है। pic.twitter.com/P4ClSFSuR9
अजय राय ने लोगों से की ये अपील
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को अगरसया मदरसे में यात्रियों के साथ बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित स्थानीय लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली. सभी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोग इस यात्रा को सफल बनायें और 2024 में इस तानाशाह शासन को उखाड़ फेंकने में उनका सहयोग करें. बाकी, उनकी समस्याओं का निदान स्वतः हो जायेगा.
ये भी पढ़ें-
Prayagraj News: यूपी के पूर्व शिक्षा मंत्री को कल कोर्ट सुनाएगी सजा, आय से अधिक संपत्ति का है मामला