Uttar Pradesh Elections: यूपी कांग्रेस ने आज से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए औपचारिक रूप से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. प्रियंका गांधी ने पहले वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद एक रैली को संबोधित किया. इस रैली का नाम पहले 'प्रतिज्ञा रैली' रखा गया था, अब इसे बदलकर 'किसान न्याय रैली' नाम दिया गया. रैली में अपने संबोधन की शुरुआत प्रियंका गांधी ने मां दुर्गा के एक श्लोक से की. इसके बाद योगी सरकार पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में जनता न्याय की उम्मीद नहीं है.


प्रियंका गांधी ने कहा, यहां जो लोग न्याय मांगते हैं, उन्हें दबाया जाता है. चाहे हाथरस का मामला हो, चाहे उन्नाव का या अब लखीमपुर खीरी का. बीजेपी की सरकार न्याय देने में असफल है. पीएम मोदी आजादी का महोत्सव मनाते हैं, लेकिन ये आजादी किसने दी है. ये आजादी किसानों ने दी है. जिससे वे मिलने नहीं जाते हैं.


वाराणसी में किसान न्याय रैली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, इस देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी के नीचे 6 किसानों को निर्ममता से कुचल दिया और सब परिवार ये कहते हैं कि हमें मुआवजा नहीं न्याय चाहिए. लेकिन हमें न्याय दिलाने वाला इस सरकार में नहीं दिख रहा है. यहां के मुख्यमंत्री मंच पर बैठे हुए उस मंत्री (गृह राज्य मंत्री) का बचाव कर रहे हैं जिसके बेटे ने ऐसा काम (लखीमपुर खीरी की घटना) किया है. जो प्रधानमंत्री लखनऊ आ सकते थे वो दो घंटे की दूरी पर लखीमपुर नहीं जा सकते उन किसानों के आंसू पोंछने के लिए?


ये भी पढ़ें-
Lakhimpur Violence: केंद्रीय मंत्री के बेटे को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, जानिए किन सवालों में उलझ गया आशीष मिश्रा


Petrol-Diesel 10 October: तेल की कीमतों ने फिर छुआ आसमान, दिल्ली में पेट्रोल 104 और मुंबई में 110 के पार