UP Assembly Election 2022: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस बार कांग्रेस ही यूपी में सरकार बनाएगी. योगी जी का मठ में जाना तय है. किसान, नौजवान और गरीबों के मुद्दों को लेकर कोरोना काल में जैसे कांग्रेस ने काम किया इसके लिए जनता का आशीर्वाद मिलेगा. पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है.
हर परिस्थिति के लिए तैयार- अजय कुमार लल्लू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां कोरोना के चलते चुनौतीपूर्ण हैं लेकिन हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने जो निर्देश दिए हैं उनका पालन होगा. डोर टू डोर जाएंगे. डिजिटल माध्यम से जनता के बीच जाने के लिए भी तैयार हैं.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज ही पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअल कार्यक्रम किया जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से करीब 10 लाख लोग जुड़े. इससे मजदूर और गांव के जो लोग वर्चुअल नहीं जुड़ सकते उनके लिए अलग स्ट्रेटजी बनाएंगे.
यूपी मतदान की तारीखें
बता दें कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण र7 मार्च को 7वें चरण के लिए वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: राम मंदिर जाने के सवाल पर अखिलेश का बड़ा बयान, बीजेपी को घेरते हुए कह दी यह बात