(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड: विधानसभा सत्र में सरकार को भू-कानून के मुद्दे पर घेरेगी कांग्रेस, पूरी है तैयारी
कांग्रेस का कहना है कि उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो बीजेपी ने कानून में जो बदलाव किए हैं उनको खत्म करेगी और जनता के हित में भू-कानून लेकर आएगी.
Uttarakhand Assembly Session: 23 से 27 अगस्त तक उत्तराखंड में विधानसभा का मानसून सत्र आहूत होना है. कांग्रेस ने सत्र में भू-कानून के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी अभी से कर ली है. संभावित हंगामेदार इस सत्र में इस बार सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पहली बार हिस्सा लेंगे. नेता प्रतिपक्ष के तौर पर प्रीतम सिंह भी पहली बार होंगे. जबकि, संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत भी पहली ही बार संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर सत्र में शामिल होंगे.
बीजेपी को घेरने की है तैयारी
उत्तराखंड में चल रही भू-कानून की रार पर कांग्रेस ने चुनावों से ठीक पहले सरकार को घेरने का मन बना लिया है. कांग्रेस का कहना है कि हिमाचल से भी बेहतर भू-कानून लेकर आएंगे और सरकार बनते ही इस पर सबसे पहले निर्णय लेंगे.
जनता के हित में भू-कानून लेकर आएगी कांग्रेस
केदारनाथ से कांग्रेस के विधायक मनोज रावत ने कहा कि विधानसभा के भीतर इस मुद्दे पर कांग्रेस अपनी ओर से इसके बदलाव को लेकर पूरी तैयारी में है. मनोज रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी तो बीजेपी ने कानून में जो बदलाव किए हैं उनको खत्म करेगी और जनता के हित में भू-कानून लेकर आएगी.
पूरी की जा रही हैं तैयारियां
बता दें कि, विधानसभा सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं, इसके लिए विधायकों द्वारा प्रश्न भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है, अभी तक 593 प्रश्न विधायकों द्वारा भेजे जा चुके हैं. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि, कोरोना की वजह से पिछले दौरान कुछ समस्याएं थी, लेकिन अब कोरोना की स्थिति सामान्य गई है और अब विधायकों के आने का सिलसिला विधानसभा में भी शुरू हो गया है, इसलिए प्रश्नों की मूल प्रतियां भी ली जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: