बलिया: उत्तर प्रदेश में 2 विधायकों की अयोग्यता के मामले में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के फैसले को कांग्रेस हाईकोर्ट में चुनौती देगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बृहस्पतिवार को कहा, 'विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ जल्द उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की जाएगी.' लल्‍लू ने पार्टी की बागी विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह की सदस्‍यता खत्‍म करने वाली याचिका विधानसभा अध्‍यक्ष की तरफ ले खारिज किए जाने पर आरोप लगाया कि विधानसभा अध्‍यक्ष का यह फैसला सरकार के दबाव में लिया गया है.


गौरतलब है कि, विधानसभा अध्‍यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कांग्रेस के बागी विधायकों की सदस्‍यता खत्‍म करने वाली याचिका को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया था. उन्‍होंने रायबरेली से विधायक अदिति सिंह और हरचंदपुर से विधायक राकेश सिंह की सदस्‍यता को बरकरार रखने का फैसला दिया था. इस बीच लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लूट, हत्या, डकैती और बलात्कार उत्तर प्रदेश की नई पहचान बन गई है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बलिया जिले के तुर्तीपार और मुजौना गांव का उन्होंने दौरा किया है और सरकार ने मुजौना गांव के अस्तित्व की रक्षा के लिए न तो रिंग बांध का निर्माण किया और न ही जीर्णशीर्ण हो चुके तुर्तीपार-श्रीनगर बांध का पुनरुद्धार कराया.


यह भी पढ़ें:



Uttarakhand: हरीश रावत के कांग्रेस छोड़कर जाने वाले बयान पर नेताओं का पलटवार, बोले- खुद ही पार्टी की डुबोई लुटिया


बाबरी विध्वंस मामला: बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने सीबीआई की विशेष अदालत में दर्ज कराया बयान