UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों पर भी दांव लगाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस नेता और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि कांग्रेस 2009 के पार्लियामेंट चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी. इस बार भी कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसलिए बीच के सभी चुनाव छोड़कर कांग्रेस ने संगठन पर फोकस किया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को हराने की चाहत रखनेवाले मजबूती से कांग्रेस के साथ खड़े हैं.
क्या खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों को मिलेगा लोकसभा का टिकट?
कर्नाटक चुनाव के बाद राहुल गांधी, कांग्रेस के लिए पूरे देश में माहौल बना है. कांग्रेस खिलाड़ियों और फिल्म स्टार को भी चुनाव लड़ाएगी. पीएम मोदी के नए संसद भवन का उद्घाटन करने पर दीपक सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति संसद का प्रमुख और लोकतंत्र का संरक्षक होता है. संसदीय परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति का नियुक्त स्पीकर आसन पर बैठता है और प्रधानमंत्री नीचे बैठता है. राष्ट्रपति हमारे देश का सर्वोच्च है. भवनों के उद्घाटन करने का अधिकार स्पीकर या राष्ट्रपति को होता है.
कांग्रेस नेता दीपक सिंह संसद की नई इमारत के उद्घाटन पर क्या बोले?
बीजेपी को छपास का रोग लग गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को होर्डिंग और पत्थर लगाने की बीमारी है. बता दें कि पीएम मोदी 28 मई को संसद की नई इमारत का उद्घाटन करने वाले हैं. विपक्षी दल नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग पर अड़े हैं. कांग्रेस समेत 19 विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से संसद की नई इमारत के उद्घाटन नहीं करवाने को देश का अपमान बताया है.
लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी का पूरे यूपी के किसानों को बड़ा तोहफा, पुराना पैसा भी मिलेगा वापस