UP News: राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे को धार देने के लिए अब यूपी कांग्रेस में भी रणनीति तैयार कर ली है. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को धार देने के लिए हर जिले और ब्लॉक स्तर पर मैराथन दौड़ से लेकर सम्मान कार्यक्रम और अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रही है. "जातिगत जनगणना हक है हमारा" के बैनर तले अलग-अलग कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में होने जा रहे हैं . आने वाले दिनों में होने वाली 10 सीटों पर उप चुनाव के दौरान भी जातिगत जनगणना का मुद्दा कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में उठाने वाली है.
यूपी कांग्रेस ने तय किया है कि वह 20 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सभी ब्लॉक स्तर पर श्रमशील जातियों को सम्मानित करेगी और जातिगत जनगणना हक है हमारा विषय पर ऑनलाइन और ऑफलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी करेगी. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लोग हिस्सा ले सकते हैं. कांग्रेस पार्टी इसके साथ ही अलग-अलग जिलों में "रन का कॉस्ट सेंसेक्स", "रन पर जातिगत जनगणना हक है हमारा" , "रन फॉर सामाजिक न्याय" का आयोजन भी हर जिले में कांग्रेस पार्टी आयोजित करने जा रही है.
दो अक्टूबर तक कांग्रेस हर जिले में करेगी कार्यक्रम
कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि उनके नेता राहुल गांधी जिन श्रमशील जातियों के सम्मान और अधिकार की बात कर रहे हैं, पार्टी उत्तर प्रदेश में उनके बीच जाएगी और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम कर उनका सम्मान करेगी. इस कार्यक्रम के तहत 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हर ब्लॉक में मोची, बढ़ई , नाई, धोबी , कहार , धरकार, सफाई कर्मी और अन्य श्रमशील जातियों के लोगों को कांग्रेस पार्टी सम्मानित करने वाली है. कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में जाति जनगणना को चुनावी मुद्दा बनाया था. यूपी मे आने वाले कुछ दिनों में उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस पार्टी एक बार फिर जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच पहुंचने वाली है.
ये भी पढ़ें: मजार पर फातिहा पढ़ने...अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर भड़के डिप्टी सीएम