Uttarakhand Congress on Pegasus Spy Case: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता जासूसी मामले को लेकर कल राजभवन कूच करेंगे. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लम्बे समय से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कई पत्रकारों का फोन टेप करने का काम किया गया है. मामले में सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच होनी चाहिए.
विरोध दर्ज करेंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इजरायली सॉफ्टवेयर से ये असंवैधानिक कृत्य किया गया है. कल भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता राजभवन कूच कर अपना विरोध दर्ज करेंगे और न्यायिक जांच की मांग करेंगे.
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
यहां ये भी बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में कर्नाटक के कांग्रेसी पदाधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था. कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार ने पेगासस स्पाइवेयर से गैरकानूनी ढंग से जासूसी कर कर्नाटक में कांग्रेस की कुमारस्वामी सरकार को गिराने का काम किया.
अखिलेश ने सरकार को घेरा
उत्तराखंड ही नहीं यूपी में भी जासूसी मामले की गूंज सुनाई दे रही है. इजरायल के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए कथित जासूसी करने के मामले में सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने सवाल किया कि पत्रकारों और राजनेताओं के फोन रिकॉर्ड करके सरकार क्या जानना चाहती है?
निजता के अधिकार का घोर उल्लंघन है
अखिलेश ने आगे कहा कि अगर बीजेपी ने ऐसा किया है तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए. अगर बीजेपी यह कहते हुए इनकार कर रही हैं कि वे इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. बता दें कि अखिलेश ने ट्वीट कर ये भी कहा था कि फोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है.
मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा
वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कल रुड़की में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी. मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के अपने इस दौरे में प्रदेश वासियों को कोई बड़ी सौगात देने की घोषणा कर सकते हैं. आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड पहुंचने के इस कार्यक्रम का सबको इंतजार है. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी मनीष सिसोदिया का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें:
तेज आवाज वाली बाइक के शौकीन अब हो जाएं सावधान, हाईकोर्ट ने दिया अहम आदेश
यूपी: गर्भवती महिला के ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ा कपड़ा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती