Mission UP: कांग्रेस का प्रशिक्षण पराक्रम अभियान, हजारों कार्यकर्ता सीखेंगे सोशल मीडिया के दांवपेच
Congress Mission UP: कांग्रेस 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक कानपुर में प्रशिक्षण पराक्रम अभियान चलाएगी. अभियान के तहत हजारों कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) अपनी तैयारियों को धार देने में जुटी हुई है. मीटिंग सम्मेलन अभियान के बीच 'प्रशिक्षण पराक्रम अभियान' को जमीनी स्तर पर ले जाने की कोशिश हो रही है. 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक कानपुर (Kanpur) में ये कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसमें वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं को विपक्षियों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए गए भ्रम जाल को तोड़ने की बारीकियां सिखाई जाएंगी. राष्ट्रीय सचिव स्तर के नेता 4 सेशन में कार्यकर्ताओं को चक्रव्यूह भेदने की कला बताएंगे देखिए. पढ़िये ये रिपोर्ट.
यह माना जाता है कि बीजेपी का आईटी सेल प्रोपेगेंडा को बढ़ाने में पेशेवर तरीके से काम करता है. अब विपक्षी पार्टियां भी इसी तर्ज पर अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेंड कर रही हैं. यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रशिक्षण पराक्रम अभियान के जरिए विपक्ष को पटखनी देने की फिराक में है. आगामी 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक विधानसभा वार प्रशिक्षण पराक्रम कार्यक्रम को बेहद जमीनी स्तर तक ले जाने की कोशिश की जा रही है. तमाम विधानसभाओं में वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं को बारीकियों पर ध्यान देते हुए ट्रेनिंग दी जाएगी.
कहां-कहां लगेंगे शिविर?
यह शिविर विधानसभा स्तर पर लगाये जाएंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक को यह जिम्मेदारी दी गई है. कानपुर महानगर की 10 विधानसभाओं में यह शिविर अलग-अलग दिन आयोजित किए जाएंगे. जिसमें 1-1 घंटे के 4 अलग अलग सत्र आयोजित किये जायेंगे. सबसे पहले 26 तारीख को सीसामऊ विधानसभा, 27 तारीख को आर्य नगर विधानसभा, 28-29 और 30 तारीख को बिल्हौर, महाराजपुर घाटमपुर बिठूर और कल्याणपुर में शिविर आयोजित होंगे. इसके बाद कांग्रेस के दक्षिण जिले की गोविंद नगर विधानसभा में 2 और 3 अक्टूबर को जबकि छावनी विधानसभा में यह आयोजन 4 और 5 अक्टूबर को होगा. किदवई नगर में 6 और 7 अक्टूबर को प्रशिक्षण पराक्रम का कार्यक्रम कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: