Congress leader make serous allegation in Noida: गौतम बुद्ध नगर की कांग्रेस की महिला नेता ने अपने सीनियर नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर अश्लील SMS भेजा और फोन पर अश्लील बात की. फिलहाल पुलिस महिला नेता की शिकायत पर पूरे मामले की जांच कर रही है.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि, इसके बाद उसने अपने नेताओं को जानकारी भी दी और इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की लेकिन नेताओं ने ना तो उनकी बात को सिर्फ नेतृत्व के पास पहुंचाया, और ना ही कोई कार्रवाई की. यही वजह है कि, महिलाओं के सम्मान के लिए उन्होंने पुलिस में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
कांग्रेस नेत्री ने बताया पूरा मामला
कांग्रेस नेत्री ने एबीपी गंगा को पूरा मामला बताया. महिला नेता ने फोन पर की गई बातचीत को आधार बना पुलिस में शिकायत की है. कांग्रेस नेत्री ने अपने सीनियर पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उनकी प्रवृत्ति ही इसी तरह की है कि, वह फोन पर महिलाओं से अश्लील बात करते हैं और अगर महिला उसका विरोध नहीं करती है तो फिर वह अपना कदम आगे बढ़ाते हैं, अगर कोई महिला विरोध कर देती है तो सॉरी बोल कर निकल जाते हैं.
कई महिलाओं का किया उत्पीड़न
कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कोई पहली महिला नहीं हूं, जो इनके उत्पीड़न का शिकार हुई है. इससे पहले भी इन्होंने कई महिलाओं का उत्पीड़न किया है, लेकिन उन्होंने शर्म के चलते अपनी आवाज बुलंद नहीं की, लेकिन वह डरने वाली नहीं हैं. वह अपनी आवाज को बुलंद करेंगी और महिलाओं के हक के लिए वह आखरी सांस तक लड़ाई भी लड़ेंगे.
ऊपर तक करेंगी शिकायत
उन्होंने कहा कि, इस कांग्रेस पदाधिकारी की शिकायत उन्होंने प्रियंका और राहुल जी से भी लिखित में की है, लेकिन कुछ कांग्रेसी नेता उन शिकायतों को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचने नहीं देते हैं, क्योंकि इन लोगों का बहुत बड़ा कॉकस है. इस लिए उन्होंने आह्वान किया कि, वह सभी पीड़ित महिलाएं सामने आएं अपनी आवाज बुलंद करें ताकि, उनकी आवाज शीर्ष नेतृत्व प्रियंका गांधी जी तक पहुंचे. जिससे पार्टी में इस तरीके की गतिविधि करने वाले नेताओं को पार्टी से निकाल बाहर किया जाय.
पुलिस ने जांच की बात कही
हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाने में कॉंग्रेस नेत्री ने शिकायत पत्र दिया ,है जिस में लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है और जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
Greater Noida News: शेल्टर होम का गेट फांदकर फरार हुईं दो नाबालिग, पुलिस ने दर्ज की FIR