UP News: बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी का जनजीवन अस्त व्यस्त होते दिख रहा है. बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनपद मैनपुरी (Mainpuri) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के निर्देशानुसार जमकर प्रदर्शन किया. ये कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में मैनपुरी शहर में किया. इस दौरान उन्होंने एक हाथ ठेले पर बाइक और घरेलू सिलेंडर रखकर बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया.


क्या बोले कांग्रेस प्रदेश महासचिव
महंगाई के खिलाफ ये प्रदर्शन पूरे शहर में रोड शो के रूप में बदल गया. इसके बाद कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए बढ़ती महंगाई को लेकर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की है कि सिलेंडर और पेट्रोल डीजल के दाम घटाई जाए. जिससे आम जीवन को बढ़ती महंगाई से सहूलियत मिल सके. वहीं कांग्रेश पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में चुनाव के समय अनाज के बहाने जनता को बेवकूफ बनाकर दोबारा सत्ता हथिया ली है. लेकिन महंगाई चुनाव के बाद लगातार प्रत्येक दिन बढ़ाई जा रही है.


क्या लगाया आरोप
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपालपुर श्रेष्ठ ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कि मोदी सरकार ने जनता से वादा किया था कि महंगाई पर अंकुश लगाया जाएगा. हर उपयोगी वस्तुओं के दाम कम होंगे. लेकिन वादा खिलाफी करते हुए प्रदेश में दोबारा सरकार बनी वैसे ही सरकार लगातार महंगाई बढ़ाने से पीछे नहीं हट रही है. अगर इसी तरह से लगाई बढ़ती रही तो कांग्रेसी विरोध करने से पीछे नहीं हटेंगे. क्या उन्हें जेल की सलाखों के पीछे क्यों न जाना पड़े.


ये भी पढ़ें-


Pilibhit News- गर्मी बढ़ने के साथ जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, जानिए कैसे करें इंफेक्शन से बचाव


Agra News: आगरा में निजी अस्पताल, क्लीनिक आज रहेंगे बंद, जानें- क्या है वजह?