(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के सामने महिला का हंगामा, कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई
एबीपी न्यूज ने हंगामा करने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता तारा यादव ने बात की. उनका कहना है कि पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया है, एक ऐसा व्यक्ति जो रेपिस्ट है.
लखनऊ: उतर प्रदेश में देवरिया जनपद के कांग्रेस कार्यालय में आज राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के सामने एक कांग्रेसी महिला नेता ने जमकर हंगामा किया. यही नहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला नेता की पिटाई भी कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि यह वीडियो आज दो बजे का है जब कांग्रेस दफ्तर में राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. तभी तारा यादव नाम की कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंची और टिकट को लेकर हंगामा करने लगी. महिला ने कांग्रेस उमीदवार मुकुंद भासकर मणि का विरोध किया. महिला का कहना है कि गलत आदमी को टिकट दिया गया है. इसी हंगामे के बीच महिला कार्यकर्ता की पिटाई भी हो गई.
O Teri, no independent feminist Journalists Tweeted about Congress leaders beating up a woman for demanding election tickets!!! pic.twitter.com/ORARD9Nd8X
— Mihir Jha ✍️ (@MihirkJha) October 10, 2020
महिला कार्यकर्ता का क्या कहना है एबीपी न्यूज ने हंगामा करने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता तारा यादव ने बात की. उनका कहना है कि पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया है, एक ऐसा व्यक्ति जो रेपिस्ट है. तारा यादव ने कहा, "मैं अपनी बात सचिन नायक से रख रही थी कि आपने गलत आदमी को टिकट दिया है. इससे समाज में पार्टी की छबि खराब होगी. आप किसी और को दे दीजिए जिसका चरित्र अच्छा हो. यही बात कहते ही वहां पर मेरे साथ मारपीट की गई."
ये भी पढ़ें- मायावती बोलीं- यूपी में कांग्रेस नेताओं का पीड़ितों से मिलना केवल वोट की राजनीति है और कुछ भी नहीं
हाथरस केस: सीबीआई ने गैंगरेप की धारा में दर्ज की FIR, जांच के लिए टीम बनाई गई