Basti News: बस्ती में अघोषित बिजली कटौती से जनता त्राहिमाम, कांग्रेस ने कलेक्ट्रट का किया घेराव
UP News: बस्ती में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
Basti News: बस्ती में सड़क, बिजली सहित बुनियादी समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार को सौंपा है. पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा सरकार खुद के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिजली नही दे पा रही है. कागजी घोषणा से जनता को राहत नही मिलने वाला है. जमीनी स्तर पर आकर पहले समस्याओं को समझना होगा और इसके बाद उसका ठोस समाधान निकालना होगा.
जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा मुख्यमंत्री जनता की नही अफसरों की बातें ज्यादा सुन रहे हैं इसीलिये समस्यायें जस की तस बनी हैं और जनता में त्राहि त्राहि मचा है. किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है, आम आदमी की रातों की नींद हराम है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों अपना प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र करेगी.
अघोषित बिजली कटौती से हाल बेहाल
बता दें बस्ती जनपद में बिजली की कटौती से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. अघोषित कटौती, लो वोल्टेज, हाई वोल्टेज से लाखों के उपकरण जलकर नष्ट हो गये, इससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. भीषण उमस से हाहाकार मचा है, घण्टों बिजली गुल रहती है और आवाजाही अनेकों बार होती है. लोकल फाल्ट ठीक करने में काफी समय लग रहा है. मालवीय रोड की हालत वर्षो से खराब है. रेलवे स्टेशन से लेकर सुबाष तिराहे तक करीब 5 किमी. सड़क में हजारों गड्ढे हैं. सड़क के बीच बने डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, 60 फीसदी रोड लाइटें नहीं जल रही हैं.
जिलाध्यक्ष ने कहा मोहल्लों में बांस बल्लियों पर ले जाये गये बिजली के तार मकड़ी के जाल जैसे उलझे हैं जो पैदल या बाइकसवारों को छूकर निकलते हैं. मोहल्लों में साफ सफाई का भी बुरा हाल है. राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में बिजली कटौती रोकने और घोषणा के मुताबिक शहर व गांव को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने, मालवीय मार्ग को गड्ढामुक्त करने, मोहल्लें में बिजली के बेतरतीब तारों को व्यवस्थित कर खम्भों से सप्लाई दिये जाने, मोहल्लों की साफ सफाई नियमित सुनिश्चित किये जाने, शहरी क्षेत्र की सड़कों पर पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग की गई है.
अयोध्या रेप केस: आरोपी सपा नेता पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर बोलीं- 'नपुंसक बना दिया जाना चाहिए'
भाजपा नेताओं ने लिखा ऊर्जा मंत्री को पत्र
वहीं बिजली कटौती से परेशान होने वाले सिर्फ कांग्रेस के नेता नहीं बल्कि भाजपा के नेता भी परेशान है, जिसको लेकर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी और बीजेपी के विधायक अजय सिंह ने भी ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर रोस्टर के हिसाब से लाइट काटने का अनुरोध किया है, बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर आम जनता की समस्या को देखते हुए पक्ष और विपक्ष दोनों के ही नेता अब उनकी आवाज बनकर शासन तक मुखर हो रहे है जिसका निश्चित तौर पर फायदा आम लोगो को जरूर होता दिख रहा.