Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. नैनीताल लोकसभा सीट से कई नेता अपनी दावेदारी कर रहे हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी नैनीताल लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी खुलकर पेश की है. उत्तराखंड में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर काबिज होने के लिए हर प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस की आपसी गुटबाजी उसे उभरने का मौका नहीं दे रही है.


2024 लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के के नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. यशपाल आर्य का कहना है कि पार्टी अगर उनपर भरोसा दिखाती है तो वह नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर दिखाएंगे. इसके लिए उन्होंने पार्टी हाईकमान को अपनी इच्छा बता दी है. आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है. 


नैनीताल लोकसभा सीट से कई दावेदार


नैनीताल लोकसभा सीट से कई और नेता भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. किच्छा से विधायक तिलक राज भी नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वहीं पूर्व सांसद महेंद्र पाल भी अपनी दावेदारी नैनीताल लोकसभा सीट से ठोक रहे हैं. पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा भी नैनीताल लोकसभा सीट से एक बार फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाता रहे हैं.


पिछले चुनाव में क्या हुआ?


राज्य बनने के बाद 2004 में केसी बाबा यहां से सांसद चुनकर आए थे. 2009 में फिर से वे यहां से सांसद चुने गए थे, लेकिन 2014 में भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें हरा दिया था. उसके बाद 2019 में अजय भट्ट को यहां से टिकट मिला और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर वह सांसद बनकर संसद पहुंचे. वे मौजूदा वक्त में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.


बीजेपी ने भी साधा निशाना


अब इस सीट से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की दावेदारी के बाद यह सीट हॉट सीट बनने जा रही है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि शायद कांग्रेस के पास अब प्रत्याशी नहीं बचे हैं तभी वह अपने विधायकों को मैदान में उतरने की सोच रही है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार कहीं टिकते हुए नजर नहीं आएंगे और 2019 और 2014 की तरह एक बार फिर से 2024 में भारतीय जनता पार्टी नैनीताल लोकसभा सीट को भारी मतों से जीतेगी.


उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं जिन पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपना कब्जा जमाना चाहती हैं. लगातार 2014 से इन सभी सीटों पर बीजेपी काबिज रही है और 2024 में भी एक बार फिर से इन पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी, लेकिन कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है कि किसी भी तरह से इन सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करे. अब देखना होगा कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार चुनती है क्योंकि कांग्रेस के साथ बीजेपी भी अपने कुछ नेताओं की परफॉर्मेंस से खुश नहीं है. 


ये भी पढ़ें- 


Akhilesh Yadav का Apple i-Phone हैक? सपा नेता ने किया चौंकाने वाला दावा