Father killed Daughter: फिल्म 'दृश्यम' की तर्ज पर रची साजिश, सौतेली मां के कहने पर पिता ने किया बेटी का कत्ल
Jhansi Crime News: झांसी पुलिस (Jhansi Police) ने 4 दिन पहले हुई 12 साल की बच्ची की हत्या (Murder) का खुलासा कर दिया है. सौतेली मां (Step Mother) के कहने पर बच्ची की हत्या पिता (Father) ने की थी.
![Father killed Daughter: फिल्म 'दृश्यम' की तर्ज पर रची साजिश, सौतेली मां के कहने पर पिता ने किया बेटी का कत्ल Conspiracy made in film Drishyam style, father killed daughter by hearing her stepmother in Jhansi ann Father killed Daughter: फिल्म 'दृश्यम' की तर्ज पर रची साजिश, सौतेली मां के कहने पर पिता ने किया बेटी का कत्ल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/29/2d9aab37d461db6b24746db709bf886e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhansi Father killed Daughter: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले के कस्बा थाना गुरसराय में 4 दिन पहले हुई 12 साल की बच्ची की हत्या (Murder) का खुलासा हो गया है. बच्ची का कत्ल सौतेली मां (Step Mother) के कहने पर उसके पिता (Father) ने ही किया था. बेटी को रास्ते से हटाने के लिए सौतेली मां घर छोड़कर चली गई थी. झांसी के एसएसपी ने बताया कि फिल्म दृश्यम (Film Drishyam) की तरह ही आरोपी ने तथ्य जुटाए और बेटी का कत्ल कर दिया. पुलिस (Police) ने पति-पत्नी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.
कत्ल करने का नया तरीका अपनाया
पुलिस गिरफ्त में आए शख्स का नाम है अमित शुक्ला है. 25 अगस्त की शाम आरोपी अमित शुक्ला ने अपनी बेटी कत्ल कर दिया था. आरोपी ने बेटी के सीने पर बैठकर कत्ल करने का नया तरीका अपनाया था. शरीर पर कहीं चोटों के निशान नहीं दिखाई दे रहे थे जिसकी वजह से पुलिस कुछ समझ नहीं पा रही थी.
फूटा लेटर 'बम'
आरोपी अमित कुमार शुक्ला गुरसराय का रहने वाला है. अमित ने बेटी की मौत के बाद पुलिस को जो लेटर दिया था उसमें आशंका जताई थी कि बेटी का मर्डर हुआ है. पुलिस को इसी पत्र पर शक हुआ. पत्र में शिकायत कम और सफाई ज्यादा नजर आ रही थी. घटना वाले दिन बताया गया था कि बेटी की मां बाहर गई है. पिता सुबह से ही 50 किलोमीटर दूर एक कस्बे में गया हुआ था.
आरोपियों को भेजा गया जेल
गौरतलब है कि, अमित शुक्ला की पहली पत्नी का निधन हो गया था. उसके बाद उसने दूसरी शादी विधवा महिला आकांक्षा से कर ली थी. आकांक्षा को सौतेली बेटी कांटे की तरह चुभती थी. 25 अगस्त के पहले आकांक्षा ये कह कर घर से गई थी जब तक इस बेटी को ठिकाने नहीं लगाओगे मैं वापस नहीं आऊंगी. फिलहाल बच्ची के कत्ल का खुलासा हो गया है और पुलिस ने दोनों आरोपी पति-पत्नी को हत्या के आरोप में में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:
Conversion: धर्मांतरण को लेकर नरेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, बोले- अपनी जाति में शादी करें मुसलमान
किसान के बेटे ने बढ़ाया भारत का मान, साइकिल से फतह की अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)