अलीगढ़ में बीजेपी का किसान सम्मेलन, राजकुमार चाहर बोले- जवानों और किसानों को लड़ाने का हो रहा षड़यंत्र
कृषि कानूनों के समर्थन में यूपी बीजेपी किसान सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. अलीगढ़ में भी गुरुवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी नेता राजकुमार चाहर ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.
अलीगढ़. यूपी बीजेपी ने कृषि कानूनों के समर्थन में अलीगढ़ के तरुण वैली गेस्ट हाउस में किसान सम्मेलन का आयोजन किया. किसान सम्मेलन में अलीगढ़ मंडल के चारों जिलों एटा, कासगंज, हाथरस और अलीगढ़ के किसान शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के साथ-साथ योगी सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह, एटा के सांसद राजवीर सिंह, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम भी शामिल हुए. बीजेपी नेताओं ने यहां किसानों को कृषि कानून के फायदे के बारे में बताया.
किसानों के हित में है कानून : चाहर राजकुमार चाहर ने कहा कि ये कानून किसानों के हित में है. संसद के अंदर इस कानून पर बहस भी हुई थी, लेकिन कांग्रेस व अन्य दलों के प्रतिनिधि सदन में मौजूद नहीं थे. वह नहीं चाहते कि किसानों के हित का बिल आए. चाहर ने आगे कहा कि कांग्रेस और आप के नेता राज्यसभा के अंदर माइक तोड़ रहे थे. केंद्र सरकार किसानों के हित और उनकी आय बढ़ाने के लिए बिल लेकर आई. बिल को लेकर जवानों और किसानों को लड़ाने का षड्यंत्र किया जा रहा है.
"किसानों के लिए सरकार गंभीर" चाहर ने आगे कहा कि सरकार किसानों के मुद्दे पर गंभीर है. किसान संगठनों के नेताओं के सुझाव मानने के लिए सरकार तैयार है. अगर सुझाव देने से कोई अच्छा बिल बन सकता है तो उसके लिए सभी सुझाव दे सकते हैं. हम इसके लिए तैयार हैं. मैं विश्वास से कहता हूं कि देश का किसान नरेंद्र मोदी के साथ था, है और रहेगा.
ये भी पढ़ें: