Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. कांस्टेबल का शव घर के पंखे में लटकता पाया गया है और हाथ पर भी घाव के निशान हैं. मृतक ने 8 साल पहले पुलिस की नौकरी जॉइन की थी और वह अपनी पत्नी के साथ यहां रहता था. घटना की सूचना पर एसपी, एएसपी मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


पत्नी के साथ रहता था 
32 वर्षीय कांस्टेबल मनीष कुमार नगर कोतवाली की पृथ्वीगंज चौकी में तैनात था. वह यहां अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किराये के कमरे में रहता था. मृतक की पत्नी कुछ ही दिन पहले आजमगढ़ गई थी. बताया जा रहा है कि घटना के समय कमरे में वह अकेला था. शाम को ड्यूटी के लिए पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज ने फोन किया तो फोन नहीं लगा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मृतक के कमरे का रुख किया. घर का दरवाजा भीतर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर कोई उत्तर नहीं मिला तो खिड़की से झांककर देखा गया तो भीतर का नजारा चौंकाने वाला था. 


मनीष का शव पंखे से लटक रहा था. इस नजारे को देख साथी पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया. पुलिस वालों ने इस बात की जानकारी इंचार्ज को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर शव की फोटोग्राफी करवाते हुए नीचे उतारा. इस बात की जानकारी परिजनों के साथ ही आलाअफसरों को भी दी गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.


जांच में जुटी पुलिस
वहीं एसपी सतपाल अंतिल व एएसपी विद्यासागर मिश्र भी मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ सबूत जुटाए गए. हालांकि पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. जबकि साथी पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गई. बता दें कि, मृतक सिपाही 2016 बैच में पुलिस में भर्ती हुआ था, उसकी एक छोटी बच्ची है. पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटी है.


ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue: अस्पताल से श्रमिकों की पहली तस्वीर आई सामने, चेहरे पर दिखी मुस्कुराहट, 17 दिन तक फंसे रहे थे टनल में