बरेली, एबीपी गंगा। बरेली के महिला थाना में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस विभाग का नाम रोशन कर दिया है। दरअसल, महिला थाने में तैनात एंटी रोमियो स्क्वॉड की सिपाही पूजा सक्सेना ने दिल्ली में हुई एक प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों को पछाड़कर मिसेज भारत का खिताब जीता है। पूजा सक्सेना के इस कारनामे के बाद प्रदेश का पुलिस महकमा गदगद है। साथ ही उनके परिवारवाले भी खुशियां मना रहे हैं। पुलिस महकमा पूजा सक्सेना के आने पर उनके स्वागत की तैयारी कर रहा है।


पूजा के पिता हैं दारोगा
पूजा सक्सेना सुभाष नगर की राजीव कॉलोनी की निवासी हैं। पूजा के पिता अनिल सक्सेना मुरादाबाद जिले में दारोगा हैं। पूजा 2011 में कांस्टेबल बनीं और फिलहाल महिला थाने में तैनात हैं। पूजा की शादी लखीमपुर खीरी निवासी अमित कुमार से हुई है। पूजा के पति अमित लखनऊ में व्यापारी हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है।


मॉडलिंग में कई खिताब जीत चुकी हैं पूजा सक्सेना
पूजा शादी से पहले ही कई प्रतियोगिताओं में मॉडलिंग कर चुकीं हैं और अपने नाम कई खिताब भी कर चुकी हैं। बतादें कि पूजा पुलिस विभाग से अवकाश और अधिकारियों से अनुमति लेकर बीते शुक्रवार को दिल्ली के करोलबाग के एक होटल में हुए मॉडलिंग प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं। महिला थाने की इंस्पेक्टर लोकेश ने बताया कि पूजा की इस सफलता से पुलिस परिवार भी गदगद है और उनके वापस आने की प्रतीक्षा कर रहा है।