Lockdown: 20 अप्रैल को जाने वाली थी बारात, शादी कैंसिल कर बोला सिपाही- इस समय सबसे जरूरी ड्यूटी
ड्यूटी और देश की सेवा करने के लिए सिपाही सुदेश ने अपनी शादी को भी कैंसिल कर दिया है। सिपाही सुदेश की 6 अप्रैल 2020 में को सगाई थी और 20 अप्रैल 2020 को उनकी बारात जाने वाली थी
![Lockdown: 20 अप्रैल को जाने वाली थी बारात, शादी कैंसिल कर बोला सिपाही- इस समय सबसे जरूरी ड्यूटी Constable Sudesh posted in fire department in Hapur cancelled his marriage due to coronavirus and lockdown Lockdown: 20 अप्रैल को जाने वाली थी बारात, शादी कैंसिल कर बोला सिपाही- इस समय सबसे जरूरी ड्यूटी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/18183041/Hapur-sipahi-shaadi-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हापुड़, एबीपी गंगा। जहां देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन है और सभी लोग इसका मिलकर पालन भी कर रहे है। इसी बीच लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की शादियां भी कैंसिल हो गई है, जिसमें यूपी के जनपद हापुड़ में दमकल विभाग में तैनात सिपाही सुदेश भी शामिल हैं। उनकी भी शादी लॉकडाउन और कोरोना वायरस के खतरे के चलते कैंसिल हो गई है।
बता दें कि सिपाही सुदेश की 6 अप्रैल 2020 में को सगाई थी और 20 अप्रैल 2020 को उनकी बारात जाने वाली थी, लेकिन सिपाही सुदेश ने देश की सेवा करना सर्वप्रथम समझा और इसी के चलते अपनी शादी को कैंसिल कर दिया है। कोरोना वॉरियर के रूप में सिपाही सुदेश पूरी लग्न और मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे है।
आपको बता दे कि बुलंदशहर जिले के रहने वाले सिपाही सुदेश कुमार जनपद हापुड़ में दमकल विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है और जनपद में अपनी ड्यूटी कर इन दिनों कोरोना वायरस से लोगों को बचा रहे है।
हापुड़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 पहुंच गई है और जनपद में ऑरेंज रेंज में शामिल किया गया है, जिसके चलते कोरोना का हराने के लिए दमकल विभाग भी पीछे नहीं है। दमकल विभाग के सिपाही जान हथेली पर रखकर पूरे जिले को सेनेटाइज कर रहे हैं। हापुड़ में दमकल विभाग में तैनात सिपाही सुदेश का कई माह पूर्व रिश्ता तय होने के बाद शादी की तारीख निर्धारित कर दी गई थी, जिसके अंतर्गत 16 अप्रैल 2020 की सगाई और 20 अप्रैल की शादी तय हुई थी। 20 अप्रैल को सिपाही सुदेश की बारात जिला बुलंदशहर के कस्बा जहांगीराबाद में जानी थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन को लेकर लगी ड्यूटी और देश की सेवा करने के लिए सुदेश ने अपनी शादी कैंसिल कर दी। अब शादी के लिए दोबारा से तिथि पतरों में खोजी जाएंगी। इस बीच सिपाही सुदेश ने भी सभी लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें।
अपनी शादी को लेकर सिपाही ने कहा, '16 अप्रैल को मेरी सगाई होनी थी और 20 को शादी थी। लेकिन इस बीच हमारे जनपद हापुड़ में बहुत सारे कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इस समय पूरे देश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस कारण मैंने अपनी शादी से जरूरी अपने काम को समझा। मुझे लगा कि इस समय मेरी शादी से जरूरी मेरा काम है और मेरी जॉब है। इस समय मुझे जो लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है, यह शादी से ज्यादा जरूरी है। इसलिए मैंने अपनी शादी को जब तक यह संक्रमण रुक नहीं जाता है और माहौल ठीक नहीं हो जाता है, तब तक के लिए स्थगित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
Prayagraj: कोरोना से पूरी तरह आजाद हुआ प्रयागराज मंडल, सभी नौ मरीज ठीक; कोई नया मामला भी नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)