प्रवासियों ने बढ़ाई मुसीबत, हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, कंटेनमेंट जोन बनाया गया
प्रवासी श्रमिक जैसे जैसे अन्य राज्यों से अपने जिलों में पहुंच रहे हैं, कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. हरिद्वार में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही थी लेकिन एक प्रवासी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से ये संक्रमण और बढ़ सकता है
हरिद्वार, एबीपी गंगा। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 72 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हरिद्वार जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 हो गई थी। इनमें 7 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और सात हाल ही में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव आए हैं। यह सभी लोग प्रवासी हैं। रात के समय हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित गणपति एनक्लेव में कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गणपति एन्क्लेव स्थित मकान को सील किया गया है। इसके अलावा घर के आसपास के दो किलोमीटर के दायरे को कन्टेनमेंट ज़ोन बनाया गया।
मौके पर पहुंचीं सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) सरोज नैथानी का कहना है कि एक व्यक्ति जो कि गणपति एन्क्लेव बहादराबाद में रहता है, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उनके पूरे घर को सील किया गया है। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार घर के आसपास के दो किलोमीटर के दायरे को कन्टेनमेंट जोन बनाया है। यहां दो व्यक्ति सहारनपुर से हरिद्वार पहुंचे हैं और पॉजिटिव व्यक्ति मूलतः हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। यह व्यक्ति सिडकुल की फैक्ट्री में काम करता है। पॉजिटिव आये व्यक्ति को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया था और इस व्यक्ति के द्वारा सेल्फ आइसोलेशन का उल्लंघन किया गया। यहां पर यह पॉजिटिव व्यक्ति अन्य किन लोगों से मिला है इसका पता लगाया जा रहा है। जिस घर को सील किया गया है उसमें 12 व्यक्ति रहते हैं।
वहीं मौके पर पहुंचीं सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। गणपति एन्क्लेव स्थिति मकान को सील कर कन्टेनमेंट ज़ोन बनाया गया है जो लोग क्षेत्र में रहते हैं, उनके लिए जरूरी सामान की व्यवस्था की जाएगी। वहीं सेल्फ आइसोलेशन का उल्लंघन किए जाने के मामले पर सीओ सदर का कहना है कि इसमें जांच की जाएगी और उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
जहां उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं सरकार द्वारा राज्य में सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति देने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार लगातार कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए आगे लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए किस तरह के नियम बनाती है ताकि राज्य में कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके।