UP News: दिवाली पर योगी सरकार का इन 2 विभागों के कर्मचारियों को गिफ्ट, इंक्रीमेंट के साथ मिलेंगे कई और फायदे
Diwali Gift: यूपी में बिजली निगम के संविदा कर्मचारियों और रोडवेज के कर्मचारियों को दिवाली पर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया. भत्तों में बढ़ोत्तरी के साथ प्रमोशन और परफार्मेस से जुड़े कई और फायदे मिलेंगे.
UP Government Employee Diwali Gift: दिवाली पर यूपी पावर कारपोरेशन में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों और रोडवेज के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन उपभोक्ता सेवाओं में सुधार और बिजली चोरी रोकते हुए राजस्व में वृद्धि के लिए सम्मान और प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रहा है.
सैलरी में हर महीने होगी 10 फीसदी की वृद्धि
योजना के तहत प्रति यूनिट राजस्व वसूली में तय दर से वृद्धि की स्थिति में संविदाकर्मियों के सैलरी में हर माह 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी. संबंधित जेई, एई, एसडीओ, एक्सईएन को सम्मानित किया जाएगा. इसका प्रस्ताव निगम प्रशासन की ओर से शासन को भेजा गया है.
वहीं, यूपी रोडवेज भी 32 हजार संविदा, छह हजार आउटसोर्स और 14 हजार नियमित कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, मानदेय, आउटसोर्स भर्ती और प्रमोशन का तोहफा देने जा रहा है.
कर्मचारियों के कार्य में होगा सुधार
प्रबंधन का मानना है कि प्रोत्साहन के तौर पर परफार्मेंस इंसेंटिव के रूप में पारिश्रमिक में वृद्धि से संविदाकर्मी जिनकी संख्या सबसे अधिक है वह पूरे मनोयोग से प्रयास करेंगे. इसके अलावा संबंधित अवर अभियंता और अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा. साथ ही इससे बिजली कंपनियों के घाटे को कम कम करने में मदद मिलेगी.
परिवहन निगम कर्मियों के लिए सौगात
उधर, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन कर्मियों के लिए जल्द सौगात ला रहा है. दिवाली के बाद 32 हजार संविदा, छह हजार आउटसोर्स और 14 हजार नियमित कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, मानदेय, आउटसोर्स भर्ती और प्रमोशन के तौर पर ये तोहफा मिलेगा. इसका प्रस्ताव शासन भेज दिया है. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो निगम बोर्ड से कुछ प्रस्ताव पर मंजूरी ले ली गई है.
इसके अलावा कई प्रस्ताव ऐसे हैं, जिनकी मंजूरी के लिए शासन भेजा गया है. उम्मीद है कि दीपावली बाद कार्यदिवस में प्रस्ताव पर मंजूरी मजाएगी. आउटसोर्स कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है. लगातार 11 दिनों तक ड्यूटी करने वाले कार्मिकों 1500 और आउटसोर्स कार्मिक को भी शामिल करते हुए 1800 रुपये दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली पर रामलला के दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा