बागपतः उत्तर प्रदेश की बागपत जनपद में ऊर्जा निगम में कार्यरत संविदाकर्मी लाइनमैन ही बिजली चोरी कर निगम हो हजारों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं. पिछले दस दिनों के अंदर तीन लाइनमैन बिजली चोरी करते हुए पकड़े जा चुके हैं. जिनमें से तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए दो को हटा दिया गया है जबकि एक के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. बिजली चोरी से नलकूप से खेतों की सिंचाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने ऊर्जा निगम की फजीहत करा रखी है.


संविदाकर्मी लाइनमैन पर लगा बिजली चोरी का आरोप


विद्युत चोरी का यह मामला बागपत जनपद के बड़ौत क्षेत्र में हिलवाड़ी गांव से जुड़ा हुआ है और आरोप किसी और पर नहीं निगम के अपने ही संविदाकर्मी लाइनमैन पर है. सूचना के आधार पर चार जुलाई की दोपहर सवा बारह बजे हिलवाड़ी गांव में 33/11 केवी हिलवाड़ी पर तैनात अवर अभियंता विपुल मोहन, नोडल अधिकारी कन्हैया यादव, टीजी-2 लाइन यामीन हसन, संविदाकर्मी लाइनमैन सुधीर, बिजेंद्र, विशाल और अमित कुमार हिलवाड़ी गांव के जंगल में पहुंचे तो वहां संविदाकर्मी लाइनमैन अंकित तोमर पुत्र बिलेंद्र निवासी हिलवाड़ी अवैध निजी नलकूप पर एबी केबल से विद्युत चोरी कर रहा था.


बिजली चोरी कर हो रही फसलों की सिंचाई


नलकूप से बाकायदा फसलों की सिंचाई की जा रही थी. नलकूप का विद्युत कनेक्शन भी नहीं था. टीम ने बतौर सबूत मौके पर वीडियोग्राफी भी की. हिलवाड़ी बिजलीघर पर ही तैनात आरोपी लाइनमैन अंकित तोमर के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.


यह बता दें कि इससे पहले भी पिछले माह 33/11 केवी मवीकलां पर संविदा पर तैनात लाइनमैन राजीव अपने घर और बिल्लू ईंट भट्ठे पर बिजली की चोरी करता मिला था. दोनों ही चोरी बिजीलेंस की टीम ने पकड़ी थी. राजीव और बिल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें विभाग से हटा दिया गया है.


 


इसे भी पढ़ेंः
PM Modi Cabinet Expansion: रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और रमेश पोखरियाल समेत 12 मंत्रियों की हुई छुट्टी


 


मोदी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, इन सात महिला नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ