मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की तरफ से 110 संविदा सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के बाद विरोध में सफाई कर्मचारियों ने एमडीए कार्यलय परिसर में धरना प्रदर्शन का करना शुरू कर दिया था. धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों के समर्थन में आए नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुभान अली ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि अगर 11 जनवरी तक एमडीए से निकाले गए 110 संविदा कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर नहीं रखा गया तो वो मुरादाबाद नगर निगम से होने वाली पीने के पानी की सप्लाई, नगर निगम की स्ट्रीट लाइट की विधुत आपूर्ति के साथ ही सफाई व्यवस्था बंद करा देंगे.


एमडीए परिसर से निकाला बाहर
शनिवार को धरने के छठे दिन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से एमडीए परिसर के अंदर से सभी धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों के साथ ही समर्थन देने वाले सभी लोगों को एमडीए परिसर से बाहर निकाल दिया, जिसके विरोध में अब प्रदर्शन करने वाले लोग मुरादाबाद देहरादून स्टेट हाई-वे पर एमडीए के गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.


समर्थन में करेंगे भूख हड़ताल
निकाले गए संविदा कर्मचारी कई कर्मचारी संगठनों के साथ मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हैं और मांग कर रहे हैं कि अगर उन्हें वापस नौकरी पर नहीं रखा गया तो वो और बड़ा आंदोलन करेंगे. धरने पर बैठे कर्मचारियों के समर्थन में कई कर्मचारी संगठन भी धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंच गए हैं. उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन के प्रांतीय महामंत्री का कहना है कि अगर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने संविदा सफाई कर्मियों को वापस नौकरी पर नहीं रखा तो वो सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे.



ये भी पढ़ें:



राजपथ पर दिखेगी अयोध्या की झलक, गणतंत्र दिवस परेड में नजर आएगी राम मंदिर की झांकी


अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, सरकार को बताया किसान विरोधी