रायबरेली: भुगतान न होने पर ठेकेदार ने किया हंगमा, पुलिस ने हिरासत में लिया, पिस्टल बरामद
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. ठेकेदार और जिला पंचायत के जेई के बीच भुगतान को लेकर मारपीट भी हुई. पुलिस ने ठेकेदार की तलाशी ली तो उसके पास से पिस्टल बरामद की गई.
रायबरेली: एक पेटी ठेकेदार को बवाल करना उस समय महंगा पड़ गया जब वो जिला पंचायत में जेई के साथ भिड़ गया. तोड़फोड़ की सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर और महिला पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान ठेकेदार के पास से अवैध पिस्टल बरामद हुई. पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है. खास बात ये है कि जिस समय बवाल खड़ा हुआ उस समय जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई एमएलसी और भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह मौके पर ही मौजूद थे.
भुगतान को लेकर हुआ हंगामा हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पेटी ठेकेदार विजय सिंह जिला पंचायत के ठेकेदारों से पेटी पर काम लेकर कराया करते थे और उसका भुगतान भी जिला पंचायत की तरफ से किया जाता था. लेकिन, कुछ बातों को लेकर विजय सिंह के कुछ कामों का भुगतान नहीं हो पाया. जिसको लेकर जिला पंचायत के जेई और विजय सिंह में बहस हुई. बहस को लेकर ऑडियो भी वायरल हुआ था और इसी बात को लेकर वो मंगलवार को जिला पंचायत पहुंच गए और भुगतान करने को लेकर बहस करने लगे. लेकिन इस दौरान तैयार सभी जेई लामबंद हो गए और हाथापाई शुरू हो गई. मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने हिरासत में लिया सबसे खास बात ये रही कि जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के भाई भाजपा नेता और एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने भी विजय सिंह के बदसलूकी की पुष्टि की. मौके पर पहुंची पुलिस ने विजय सिंह और जिला पंचायत के जेई से पूछताछ की. तलाशी के दौरान विजय सिंह के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई. पिस्टल बरामद होने के बाद पुलिस ने विजय सिंह को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया.
यह भी पढ़ें: